IND VS PAK: भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया बनी WCL चैंपियन
IND VS PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत का परचम लहरा दिया।
IND VS PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। युवराज सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल किया और जीत का खिताब अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने झेला नुकसान
बर्मिंघम में खेले गए मैच में पाकिस्तान के कप्तान युनिस खान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट का नुकसान झेला और 156 रन ही बना पाये। वहीं भारत ने अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए और पांच विकेट व पांच गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
फ्लॉप हुई पाक लीजेंड्स की बैटिंग
टीम इंडिया के खिलाफ इस खिताबी में जंग में पाकिस्तानी लीजेंड्स की बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाया। शोएब मलिक ने सबसे अधिक 36 गेंद में 41 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा कामरान अकमल ही एक बल्लेबाज थे जो कुछ देर के लिए क्रीज पर समय बिता पाए। अकमल ने 24 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया की गेंदबाजी रही शानदार
भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी शानदार रही। भारत की तरफ से गेंदबाजी के दौरान सबसे सफल गेंदबाज अनुरीत सिंह रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की। वहीं उनके अलावा विनय कुमार, नेगी और इरफान पठान ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए।