Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने बनाया मास्टर प्लान, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगा RR, चहल को लेकर किया गया ये फैसला!

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया है। उनके आने के बाद इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। द्रविड़ के आने के बाद राजस्थान को उम्मीद है कि उनकी देखरेख में ये टीम दोबारा आईपीएल चैंपियन बन सकती है

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने बनाया मास्टर प्लान, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगा RR, चहल को लेकर किया गया ये फैसला!

से पहले सभी फैंस की नजर खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने पर टिकी हुई है। किस खिलाड़ी को अब वो अपनी पसंदीदा टीम में नहीं देख पाएंगे, फैंस ये जानने के लिए काफी उत्साहित हैं। तो इसी बीच अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि राजस्थान की टीम इस बार बड़े कदम उठा सकती है। जिसमें वो किस खिलाड़ी को टीम में बनाए रखेगी, चलिए जानते हैं...

इन खिलाड़ियों का रिटेन किया जाना लगभग पक्का

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी की तारीख करीब आती जा रही है और इसके रिटेंशन को लेकर भी सबकी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। हर टीमों 31 अक्टूबर तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर देगी। राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ओपनर यशस्वी जायसवल और ऑलराउंडर रियान पराग के टीम में बने रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया है और माना जा रहा है कि उनके आने के बाद इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। द्रविड़ के आने के बाद राजस्थान को उम्मीद है कि उनकी देखरेख में ये टीम दोबारा आईपीएल चैंपियन बन सकती है। इंडिया टुडे के मुताबिक इस सीजन के लिए राजस्थान की टीम संजू, यशस्वी और रियान पराग को पक्का रिटेन कर सकती है और इस पर सहमति भी बन चुकी है। इन तीनों खिलाड़ियों ने इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्सन किया है और तीनों टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं।

युजवेंद्र चहल के लिए टीम के पास है अलग प्लान

इसी के साथ ही टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को लेकर भी सुर्खियां हैं कि राजस्थान रॉयल्स स्पिनर युजवेंद्र चहल को आरटीएण कार्ड का इस्तेमाल करके टीम के साथ जोड़े रख सकती है। आपको बता दें, चहल इस टीम के साथ आईपीएल 2022 में जुड़े थे और उसके बाद से वो लगातार इस टीम के लिए अच्छा परफार्म कर रहे हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में भी 18 विकेट लिए थे और उनके रिटेंशन से द्रविड़ को अगले सीजन में एक स्तरीय स्पिन विकल्प मिलेगा।