Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाने का मिला ईनाम, आखिर हो गई इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बरसाने वाले खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है।

घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाने का मिला ईनाम, आखिर हो गई इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बीच ईशान किशन की वापसी की खबर सामने आई है। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। घरेलू क्रिकेट में रन बरसाने के बाद ईशान किशन की इंडिया ए में वापसी हुई है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बरसाने वाले खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम में अन्य ओपनिंग बल्लेबाजों में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

ईशान किशन को मिला मौका, फैंस हुए बेहद खुश

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय ए टीम का ये दौरा बेहद खास है। इसमें कई खिलाड़यों की वापसी हुई है। ईशान किशन का नाम लिस्ट में देखकर फैंस काफी उत्साहित है और उनकी टीम इंडिया में वापसी की बात कह रहे हैं। अगर टीम की बात करें,तो देवदत्त पडिक्कल, बी इंद्रजीत और रिकी भुई इंडिया ए टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होंगे। वहीं, अभिषेक पोरेल और ईशान किशन टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं। नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन और मानव सुथार टीम के ऑलराउंडर होंगे।

ये भी पढ़ें

इसी के साथ ही मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद और यश दयाल को टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया गया है। 23 साल के सुदर्शन ने अगस्त में इंग्लिश काउंटी सरे के लिए एक शतक बनाया था। इसके बाद दलीप ट्रॉफी में उन्होंने एक और शतक जड़ा. दिल्ली में तमिलनाडु के चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में भी उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है। ऑलराउंडर नितीश ने हर्निया से उबरने के बाद इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रिजर्व खिलाड़ी है। 

ऑस्ट्रेलिया ए दौरे के लिए भारत ए की संभावित टीम: रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, बी इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुष कोटियन, यश दयाल