संजीव गोयनका ने की केएल राहुल से खास बातचीत, राहुल के LSG कप्तान होने की अटकलें हुईं तेज
आईपीएल 2025 में कई टीमों के कप्तान नए हो सकते हैं। LSG) के कप्तान केएल राहुल ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के कोलकाता कार्यालय का दौरा किया और संजीव गोयनका के साथ एक घंटे तक मीटिंग की। जिसके बाद उनके फिर से कप्तान रहने की अटकलें तेज हो गई हैं।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है, जिससे कई खिलाड़ियों की टीमें बदल सकती हैं और कुछ फ्रेंचाइजी के कप्तान भी नए हो सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स का नाम सामने आया है। ऐसी अटकलें थीं कि टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल फ्रेंचाइजी से अलग होने का विचार कर रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े-
हालांकि, हाल ही में आई खबरों ने इन अटकलों पर विराम लगाने का संकेत दिया है। बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बने रहने का फैसला किया है, जिससे फ्रेंचाइजी में स्थिरता बनी रह सकती है।
केएल राहुल ने कोलकाता कार्यालय का दौरा किया
आईपीएल 2025 के रिटेंशन से जुड़ी अटकलों के बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के कोलकाता कार्यालय का दौरा किया, जो कि इस समय आईपीएल से जुड़ी चर्चाओं में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। यह दौरा इसलिए भी खास था क्योंकि यह मीटिंग 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच हुई तीखी बातचीत के बाद उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी।
केएल राहुल और संजीव गोयनका की हुई मीटिंग
इस मुलाकात के दौरान, केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा चली। यह मीटिंग कोलकाता के अलीपुर स्थित गोयनका के कार्यालय में आयोजित की गई थी। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में टीम की रणनीतियों, आगामी सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी, और फ्रेंचाइजी के भविष्य की दिशा के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
केएल राहुल फिर से हो सकते है LSG के कप्तान
राहुल और गोयनका के बीच हुई खास बातों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये मीटिंग टीम के संयोजन और रिटेंशन को लेकर हुई थी। अब इस बात का खुलासा जल्द हो जाएगा कि लखनऊ की टीम राहुल को रिटेन करती है या नहीं। यदि यह मीटिंग अगर पॉजटिव हुई तो राहुल अगले साल भी लखनऊ की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। तो वहीं राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) में वापसी की अफवाह अभी बनी हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पूर्व भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान को मेंटर के रूप में लाने का प्लान बनाया है। यदि जहीर टीम में आए तो जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे और वह हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।