Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बचपन में मुंबई छोड़ विदेश में बसे, अब टीम इंडिया के खिलाफ लिए 5 विकेट, इसी मैदान पर ये कीवी गेंदबाज ले चुका है 10 विकेट

Ind Vs NZ: भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद एजाज बेहद इमोशनल दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मैच से पहले कहा था कि ‘यह ऐसा स्थान है जिसे मैं अपना घर कह सकता हूं। यहां फिर से खेलने का मौका मिलना बेहद खास है। मुझे यकीन नहीं था कि अपने करियर ने मुझे यहां फिर से दोबारा खेलने का मौका मिलेगा।’

बचपन में मुंबई छोड़ विदेश में बसे, अब टीम इंडिया के खिलाफ लिए 5 विकेट, इसी मैदान पर ये कीवी गेंदबाज ले चुका है 10 विकेट

Ind Vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच गवाने के बाद हार चुकी है। जिसके बाद मुंबई में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया सम्मान की लड़ाई के चलते खेल रही है। मुंबई में टीम इंडिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। ऐसा हुआ इसलिए, क्योंकि मुंबई में ही जन्मे एक खिलाड़ी 5 अहम विकेट झटक लिए...

टीम इंडिया के 5 धुरंधरों को एजाज ने किया आउट

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 263 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट चटकाए। टीम इंडिया इसके चलते महज 28 रन की बढ़त ले सकी। दरअसल, टीम इंडिया ने दूसरे दिन शानदार शुरुआत की थी और पहले सेशन के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए थे। ऐसे में भारतीय टीम एक बड़ी बढ़त लेते हुए दिख रही थी। लेकिन दूसरे सेशन में एजाज पटेल ने रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद शुभमन गिल, सरफराज खान और अश्विन को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले पहले दिन उन्होंने यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट किया था।

दो वजहों से एजाज के लिए खास है मुंबई

एजाज पटेल के लिए मुंबई का मैदान खास है, जिसकी दो वजहें बताई गई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये शहर एजाज की जन्मभूमि है। साल 1988 में वह यहीं पैदा हुए थे, लेकिन सिर्फ 8 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ 1996 में मुंबई को छोड़कर न्यूजीलैंड चले गए थे। न्यूजीलैंड जाकर एजाज ने नागिरकता हासिल की और उसके लिए ही खेलने लगे। वह न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पांचवें क्रिकेटर हैं।

ये भी पढ़ें

एजाज के लिए मुंबई का वानखेडे स्टेडियम खास होने की दूसरी वजह है उनका प्रदर्श। इसी मैदान उन्होंने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है। साल 2021 में उन्होंने एक ही पारी में भारत के सभी बल्लेबाजों को आउट किया था। एजाज ने अकेले सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए थे।

विकेट लेने के बाद मैदान को बताया खास

5 विकेट लेने के बाद एजाज बेहद इमोशनल दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मैच से पहले कहा था कि ‘यह ऐसा स्थान है जिसे मैं अपना घर कह सकता हूं। यहां फिर से खेलने का मौका मिलना बेहद खास है। मुझे यकीन नहीं था कि अपने करियर ने मुझे यहां फिर से दोबारा खेलने का मौका मिलेगा।’