Paris Olympics Day 9 India Schedule: मेडल टैली में इजाफा करने उतरेगा भारत, जानें आज का शेड्यूल, इन खिलाड़ियों से उम्मीद
Paris Olympics Day 9 India Schedule: भारत आज पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन मेडल टैली में इजाफा करने के लिए उतरेगा. अभी तक भारत ने ओलंपिक में 3 मेडल अपने नाम किए है. ऐसे में भारत के 2-3 मेडल जीतने की उम्मीद है.
पेरिस के ओलंपिक के 8वें दिन भारत के हाथ कुछ निराशा लगी. अब तक तीन मेडल जीत चुका भारत शनिवार को 1-2 मेडल जीतने चूक गया. लेकिन 9वें दिन भारत के मेडल टैली में इजाफा करने की पूरी उम्मीद है. बैडमिंटन, बॉक्सिंग, शूटिंग में भारत के पास मेडल जीतना का पूरा मौका है. देखना होगा भारत के खिलाड़ी इस मौके का फायदा कैसे उठाते है.
बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भारत जीत सकता मेडल
पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारत बैडमिंटन और बॉक्सिंग में मेडल जीत कर टैली में इजाफा कर सकता है. इसके भारत बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतना होगा. वह पहली बार सेमी फाइनल मुकाबले में पहुंचे है. वहीं, बॉक्सिंग में मेडल की आखिरी उम्मीद लवलीना पर टिकी हुई.
हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है. जिसे जीतकर भारत सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने के सेमीफाइनल में जगह क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर ही बनाई थी. भारत के पास इस बार फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराने का मौका है.
8 वें दिन चूका भारत
शनिवार को मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के आखरी मुकाबले में चौथे स्थान पर रहीं और तीरंदाज दीपिका कुमारी महिलाओं के व्यक्तिगत सेमीफाइनल में हार गईं. शीर्ष मुक्केबाज निशांत देव भी पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए.