Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जहां गरीब पिता ने बांटे घर-घर सिलेंडर, वहीं Rinku Singh ने लिखा मां-बाप के सपनों का 'नया चैप्टर'

रिंकू वो खिलाड़ी है जिसने कभी झाडू-पोछा लगाने का काम किया था. वो भूखे पेट रहकर काम करते थे खान को दो वक्त की रोटी नहीं होती थी. उनके पिता सिलेंडर बांटने का काम करते जबकि बड़े भाई ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते थे. अब वही रिंकू 13 करोड़ रुपयों के साथ KKR की टीम से खेलते दिखाई देंगे. 

जहां गरीब पिता ने बांटे घर-घर सिलेंडर, वहीं Rinku Singh ने लिखा मां-बाप के सपनों का 'नया चैप्टर'

कहते हैं अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने, जिसने अपने गरीब मां-बाप के सपने को पूरा करने के लिए ऐसा काम किया है जिसका गुणगान आज पूरा हिंदुस्तान कर रहा है, किंग खान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रिंकू मां- बाप के सपने को पूरा करने के लिए न सिर्फ अपनी पूरी दौलत एक झटके में खर्च देंगे बल्कि जिस इलाके में पिता सिलेंडर बांटने का काम करते थे उसी जगह पर अब रिंकू ने आलीशान घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरों ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. जिसके बाद हर कोई रिंकू सिंह का गुणगान कर रहा है. 

कभी झाड़ू-पोछा लगाने का किया काम

बता दें रिंकू वो खिलाड़ी है जिसने कभी झाडू-पोछा लगाने का काम किया था. जिसका खुलासा खुद वो इंटरव्यू में कर चुके हैं, रिंकू ने बताया था कि वो भूखे पेट रहकर काम करते थे खान को दो वक्त की रोटी नहीं होती थी उनके पिता सिलेंडर बांटने का काम करते जबकि बड़े भाई ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते थे. घर की हालत को देखते हुए बड़े भाई ने रिंकू को झाड़ू-पोछा लगाने के काम पर रखवा दिया था. रिंकू इस काम में टिक नहीं सके और काम छोड़कर उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और आज ऐसा नाम कमाया है कि किंग खान ने भी उनकी किस्मत को एक झटके में चमका दिया है जो रिंकू कभी 55 लाख में खेलते थे अब वही रिंकू 13 करोड़ रुपयों के साथ KKR की टीम से खेलते दिखाई देंगे. 

करोड़पति बनते ही खरीदा सपनों का आशियाना

खबरों की मानें तो रिंकू के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और यही वजह थी कि उनके पिता रिंकू के क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे. वो घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया करते थे और वो चाहते थे कि रिंकू पढ़-लिखकर कुछ बने, जिससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आए, लेकिन रिंकू को क्रिकेट के अलावा कुछ और समझ ही नहीं आता था. रिंकू का यही जुनून उन्हें टीम इंडिया तक लेकर आया और आज रिंकू ने उसी इलाके में आलीशान कोठी खरीदी है जहां उनके पिता सिलेंडर बांटने का काम करते थे जिसने पिता की छाती को भी कई ईंच खुशी से चौड़ा कर दिया है, वहीं हर कोई ये कह रहा है कि बेटा हो रिंकू सिंह जैसा हो, बता दें रिंकू ने करोड़पति बनते ही अपने सपनों का घर खरीद लिया है.

जहां पिता ने बांटे सिलेंडर, वहीं खरीदा घर

रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के स्टार बल्लेबाज ने अपने होम टाउन अलीगढ़ में 500 वर्ग गज का विला लिया है. अब से उनका नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा. रिंकू ने साउथ अफ्रीका दौरे पर निकलने से पहले इस घर को अपने नाम कर इसमें प्रवेश किया. हालांकि, इसकी सही कीमत बताना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू ने 4-7 करोड़ में इस घर को खरीदा. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उनके पिता कभी ओजोन सिटी में ही गैस सप्लाई का काम किया करते थे. 

अलीगढ़ की सबसे महंगी और लग्जरी सोसायटी

बता दें, ओजोन सिटी की द एस्टेट अलीगढ़ की सबसे महंगी और लग्जरी सोसायटी मानी जाती है. इसमें सिर्फ 40 घर ही मौजूद हैं, जिन्हें शिकागो, लंदन और सिंगापुर जैसे देशों की लग्जरी लाइफस्टाइल वाली सोसायटी से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. पूरी सोसायटी 7 लेयर की सुरक्षा से लैश है, ताकि कोई चाहकर भी वहां रहने वालों को नुकसान नहीं पहुंचा सके. इसके अलावा रिंकू की सोसायटी में 24 घंटे गोल्फ खेलने की सुविधा के साथ-साथ बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वॉश कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट जैसे खेलने और कई सुविधाएं मौजूद हैं. यहां तक कि वोल्केनिक वॉटरफॉल भी मौजूद है