IPL 2024: गुजरात के खिलाफ मैदान में दहाड़े ऋषभ पंत, कर ली टी-20 विश्वकप में टिकट पक्की, दिला दी माही की याद
ऋषभ पंत बीते साल आईपीएल उनके एक्सीडेंट की वजह से नहीं खेल सके थे। वन-डे विश्वकप में भी बल्लेबाज की कमीं, टीम इंडिया को खली थी। लेकिन टी-20 विश्वकप 2024 से पहले ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए राहत की सांस है। उसपर ऋषभ पंत भी माही की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर फैंस को जश्न का मौका भी दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच मैच-दर-मैच अपने चरम पर आ रहा है। बीती रात आईपीएल 2024 का 40वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जहां ऋषभ पंत की धुआंधार पारी ने एक तरफ डगमगाती टीम को जीत दिलाई, तो दूसरी तरफ फैंस को माही की याद आई। ऋषभ पंत ने बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में हैलिकॉप्टर शॉट खेला। पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत के बल्ले से निकला शॉट अदभुत रहा। सोशल मीडिया से लेकर फैंस की जुबां पर एक बार फिर ऋषभ पंत का नाम है, वो आगामी टी-2- विश्वकप 2024 के लिए तैयार है।
दिल्ली ने दिया हार का जवाब
दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ रही है। गुजरात टाइटंस के साथ हुए लीग मैच में दिल्ली को 4 रनों से जीत हासिल हुई। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, गेंदबाजों ने दिल्ली को मुश्किल में डाला। लेकिन अपनी टीम को बल्लेबाजी के दम पर बाहर निकाल कर लाए, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत। पंत ने 43 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल है। इसी के साथ अक्षर पटेल ने भी 43 गेंदो में 66 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली।
पंत ने लगाया माही शॉट
मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ शुरुआती विकेट गिरने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला। पंत ने पारी में एक से बढ़कर एक शॉट लगाया, लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर उन्होंने जो हेलीकॉप्टर शॉट खेला, उसे देखकर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। पंत के हेलीकॉप्टर शॉट को देखकर खुद गेंदबाज मोहित भी हैरान रह गए थे।
सोशल मीडिया पर छाए पंत
ऋषभ पंत बीते साल आईपीएल उनके एक्सीडेंट की वजह से नहीं खेल सके थे। वन-डे विश्वकप में भी बल्लेबाज की कमीं, टीम इंडिया को खली थी। लेकिन टी-20 विश्वकप 2024 से पहले ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए राहत की सांस है। उसपर ऋषभ पंत भी माही की तरह ही हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर फैंस को जश्न का मौका भी दिया है।