Rohit Sharma बोले 'ये मेरे करियर का सबसे बुरा दौर', ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नहीं खेलेंगे कप्तान? जानिए कौन लेगा उनकी जगह
रोहित ने कहा ये मेरे करियर का सबसे खराब दौर है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस हार को पचा पाना मुश्किल है। घर पर टेस्ट मैच, सीरीज हारना बहुत खराब लगता है। ये वो चीज है जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता। हमने कई सारी गलतियां की हैं।
न्यूजीलैंड टीम से हारने के बाद कप्तान रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भावुक नजर आए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये उनके करियर का सबसे बुरा दौर है। इसी के साथ ही बड़ी अपडेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले भी सामने आई है। जहां पर रोहित शर्मा ने कहा कि वो शायद पहले टेस्ट में टीम के साथ शामिल न हों।
रोहित बोले हम एक टीम के तौर पर फेल हुए
तीसरा मैच हारने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। रोहित ने कहा, "ये मेरे करियर का सबसे खराब दौर है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस हार को पचा पाना मुश्किल है। घर पर टेस्ट मैच, सीरीज हारना बहुत खराब लगता है। ये वो चीज है जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता। हमने कई सारी गलतियां की हैं।"
रोहित ने कहा, "शुरुआती दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। इस मैच में हमने लीड ले ली थी और जो टारगेट मिला था वो चेज करने लायक था। हम एक टीम के तौर पर फेल रहे। जब आप इस तरह का टारगेट चेज करते हैं तो आपको बोर्ड पर रन चाहिए होते हैं। मेरे दिमाग में यही था। ऐसा हुआ नहीं।"
पर्थ टेस्ट में रोहित नहीं होगे टीम का हिस्सा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से खबरें चल रही हैं कि रोहित अपनी पत्नी रितिका के साथ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे है और इसी कारण से वह टेस्ट मैच से चूक सकते है।
ये भी पढ़ें
ऐसे में जब भारतीय कप्तान से इन अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा।’ बता दें, अगर रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मैच से बाहर होते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन इस सीरीज में बतौर बैकअप ओपनर शामिल किए गए हैं।