Rohit Sharma ने हेड कोच गौतम गंभीर को बता दिया 'खड़ूस', Rahul Dravid की तारीफ कर बोले 'वो अलग किस्म के थे'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच अंतर को लेकर सवाल किया गया। जिसपर कप्तान रोहित ने कहा कि ‘द्रविड़ अलग किस्म के थे लेकिन गौतम गंभीर खड़ूस हैं। वो जब खिलाड़ी थे तो उन्हें रन बनाना अच्छा लगता था’।
भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेल रही है। कानपुर पहुंचने के दौरान नए कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का कार से साथ उतरते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब गौतम गंभीर को रोहित शर्मा द्वारा खड़ूस कहा जाना चर्चा में है।
रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को बताया खड़ूस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच अंतर को लेकर सवाल किया गया। जिसपर कप्तान रोहित ने कहा कि ‘द्रविड़ अलग किस्म के थे लेकिन गौतम गंभीर खड़ूस हैं। वो जब खिलाड़ी थे तो उन्हें रन बनाना अच्छा लगता था’। आपको बता दें, रोहित शर्मा मुबंई के खिलाड़ी हैं और मुंबई में ही रहते हैं। मुंबई में खड़ूस उस खिलाड़ी को कहा जाता है जो विकेट पर जमा रहता है। रोहित ने आगे कहा कि ‘मैंने बहुत कोच के साथ काम किया है और सबकी मानसिकता अलग होती है। मैं हमेशा तैयार रहता हूं।’
रोहित ने बताया क्या है उनकी मुश्किल
भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें क्या सबसे मुश्किल लगता है। रोहित ने कहा कि बतौर कप्तान उन्हें सबसे मुश्किल काम टीम सेलेक्ट करना लगता है। हर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा जा सकता लेकिन अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर रखना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि सबकुछ टीम की बेहतरी के लिए ही किया जाता है।
ये भी पढ़ें
रोहित ने आगे कहा, ‘युवाओं को समझना होगा कि आप टीम के लिए खेल रहे हो और इसकी क्या कीमत है। युवाओं को प्रदर्शन, माइंडसेट, मैच जीतने की कला सीखनी होती है। हर खिलाड़ी का रोल अलग होता है और फिर उसे पहचानकर उन्हें लगातार मौका देने की कोशिश रहती है।’
कानपुर टेस्ट में रोहित का वायरल वीडियो
कप्तान रोहित शर्मा की रिएक्शन कही बार वायरल रहते हैं। कानपुर टेस्ट के दौरान भी उनका एक रिएक्शन वायरल रहा। आप भी देखिए वीडियो