Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

RR Vs SRH: राजस्थान रॉयल्स को मिली हार, IPL आचार संहिता के उल्लघंन में RR के इस खिलाड़ी पर लगा जुर्माना

बीती रात आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद का सामना अब फाइनल में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मई को होगा।

RR Vs SRH: राजस्थान रॉयल्स को मिली हार, IPL आचार संहिता के उल्लघंन में RR के इस खिलाड़ी पर लगा जुर्माना

बीती रात आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा और फाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर होना पड़ा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच जीतकर फाइनल में केकेआर के साथ जगह बनाई है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद टीम के एक खिलाड़ी पर जुर्माना भी लगाया गया।

शिमरन हेटमायर पर गाज गिरी

मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार मिली, साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लगाया। शिमरन हेटमायर की गलती क्या रही? इसका बीसीसीआई ने जिक्र नहीं किया, लेकिन बीसीसीआई द्वारा बताया गया है कि शिमरन हैटमायर ने अपनी गलती को मान लिया।

मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि 'राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'

बीते मैच में हेटमायर एसआरएच फ्लॉप साबित हुए। वो 10 गेंदों पर महज 4 ही रन बना सके और सनराइजर्स हैदराबाद के पार्ट टाइम गेंदबाज गेंदबाज अभिषेक शर्मा का शिकार बने। साथ ही रिलीज में आगे लिखा है, 'हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।'

मैच में क्या हुआ?

फाइनल के लिए इस जंग में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 34 तो राहुल त्रिपाठी ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। आरआर के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 ही रन बना पाई। आरआर को इस मैच में 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एसआरएच की जीत के हीरो शाहबाज अहमद रहे, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर अश्विन के रूप में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सनराइजर्स हैदराबाद का सामना अब फाइनल में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मई को होगा।