Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

SRH vs DC: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, ट्रेविस हेड की आतिशी सेंचुरी, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे तेज शतक

पहले मुंबई इंडियंस, फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर IPL के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वैसी ही विस्फोटक शुरुआत की और एक और बड़े स्कोर की नींव रखी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने पावरप्ले में ही 125 रन ठोक रचा इतिहास.

SRH vs DC: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, ट्रेविस हेड की आतिशी सेंचुरी, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे तेज शतक

पहले मुंबई इंडियंस, फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर IPL के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वैसी ही विस्फोटक शुरुआत की और एक और बड़े स्कोर की नींव रखी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने पावरप्ले में ही 125 रन ठोक रचा इतिहास. आईपीएल 2024 के हुए इस 34वें मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद से घातक बल्लेबाजी करते हुए कई IPL रिकॉर्ड तोड़े.

हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद से दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. दोनों ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि हैदराबाद ने मात्र 5 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया. हेड ने तो 16 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. हालांकि, कुलदीप यादव ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को आउट किया. लेकिन इससे पहले वह IPL के कई धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके थे.

16 गेंदों में SRH की फिफ्टी

पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक ने पहले ओवर में ही खलील अहमद पर 19 रन कूटे और धुआंधार बैटिंग के इरादे जाहिर किया. इसके बाद तो पावरप्ले के अगले 5 ओवरों तक यही कुटाई जारी रही. दूसरे ओवर में आए स्पिनर ललित यादव पर 2 छक्के और 2 चौके समेत 21 रन आए. फिर तीसरे ओवर में एनरिक नॉर्खिया की एंट्री हुई और शुरुआती 4 बॉल में ही 3 बाउंड्री आ गई. इस तरह हैदराबाद ने सिर्फ 16 बॉल में 50 रन पूरे कर लिए. आखिरी 2 गेंदों पर भी ट्रेविस हेड ने चौका-छक्का जमाया और खुद 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

ट्रेविस हेड ने ठोका सबसे तेज शतक

30 साल के हेड अब आईपीएल में हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हेड SRH की ओर से IPL में शतक जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज हैं. इससे पहले डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक और हेनरिक क्लासेन ने ये कारनामा किया था.