Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

T20 World Cup 2024: ये 5 योग्य भारतीय खिलाड़ी साबित हुए बदकिस्मत, नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, वापसी करना भी मुश्किल

आईपीएल के रोमांचिक मैचों के बीच में आगामी टी-20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी और हार्दिक पांडया टीम के उप-कप्तान होंगे। 15 खिलाड़ियों के नाम अनाउंस हुए, तो वहीं 5 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी अनाउंस हो गए। लेकिन इस लिस्ट से कई खिलाड़ियों के नाम गायब हैं। जो पिछले लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा थे। टीम इंडिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जो योग्य थे, पर उनको मौका नहीं मिला। आइए उनके नामों पर नजर डालते हैं।

T20 World Cup 2024: ये 5 योग्य भारतीय खिलाड़ी साबित हुए बदकिस्मत, नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, वापसी करना भी मुश्किल
5 योग्य भारतीय खिलाड़ी साबित हुए बदकिस्मत

आईपीएल के रोमांचिक मैचों के बीच में आगामी टी-20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी और हार्दिक पांडया टीम के उप-कप्तान होंगे। 15 खिलाड़ियों के नाम अनाउंस हुए, तो वहीं 5 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी अनाउंस हो गए। लेकिन इस लिस्ट से कई खिलाड़ियों के नाम गायब हैं। जो पिछले लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा थे। टीम इंडिया के 5 ऐसे खिलाड़ी जो योग्य थे, पर उनको मौका नहीं मिला। आइए उनके नामों पर नजर डालते हैं।

श्रेयस अय्यर

बीते लंबे समय से श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। जिसके बाद, सभी की जुबान पर ये सवाल था कि क्या वन-डे विश्वकप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को टी-20 विश्वकप से बाहर रखा जाएगा। तो बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए अय्यर को बाहर रखा है। श्रेयस अय्यर ने 47 टी20 मुकाबलों में 136 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में भी उनके नाम 3000 से ज्यादा रन हैं।

केएल राहुल

विकेटकीपर के तौर पर टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, तो वहीं संजू सैमसन को भी टीम में स्थान मिला है। लेकिन ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल को टीम से बाहर रखा गया है, जोकि काफी निराशाजनक है। अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल को रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं रखा गया हैं। जिसपर फैंस को थोड़ी हैरानी तो हुई है। राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मुकाबलों में 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में खेले गए 127 मैचों में उनके नाम 4541 रन हैं

शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मेन टीम में जगह नहीं दी गई है, उन्हें रिजर्व में रखा गया है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो उन्हें मौका मिलेगा। शुभमन गिल ने भारत के लिए 14 टी20 में 147 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। साथ ही 100 आईपीएल मैचों में उनके नाम 3094 रन हैं।

रिंकू सिंह

टी-20 विश्वकप के लिए कई युवा खिलाड़ियों को जगह दिया है। इसमें शिवम दुबे का उदाहरण दिया जा सकता है। लेकिन धुआंधार पारियां खेलने वाले रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। वो भी रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा हैं। रिंकू ने भारत के लिए बतौर फिनिशर 15 टी20 मैचों में 176 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनका बोलबाला रहा है

ईशान किशन

श्रेयस अय्यर की तरह ही ईशान किशन का नाम भी बीसीसीआई की एनुअल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर रखा गया था। जिसके बाद अब उनका नाम टी-20 विश्वकप की लिस्ट से भी बाहर है। ईशान ने भारत के लिए 32 टी20 में 796 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में खेले गए 100 मुकाबलों में उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से 2536 रन बनाए हैं।