Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Team India Victory Parade Live Updates: 'मायानगरी' में 'महाबलियों' का सम्मान, रोहित ने फैंस को डेडिकेट की ट्रॉफी

Team India Victory Parade Live Updates: टी-20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए हजारों की संख्या में लोग रोड पर हैं। मुंबई में टीम इंडिया के नाम की गूंज पूरे देशभर के फैंस को जोश शो कर रही है। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की हर अपडेट से रहिए रुबरु भारत रफ़्तार के साथ....

Team India Victory Parade Live Updates: 'मायानगरी' में 'महाबलियों' का सम्मान, रोहित ने फैंस को डेडिकेट की ट्रॉफी
Team India Victory Parade Live Updates

Team India Victory Parade Live Updates: टी-20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए हजारों की संख्या में लोग रोड पर हैं। मुंबई में टीम इंडिया के नाम की गूंज पूरे देशभर के फैंस को जोश शो कर रही है। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की हर अपडेट से रहिए रुबरु भारत रफ़्तार के साथ....

Jul 4, 2024  11:26 PM
खिलाड़ियों को लैप ऑफ ऑनर

वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के बाद खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम के चारों ओर चक्कर काटे और लैप ऑफ ऑनर लिया। टीम के सदस्यों ने प्रशंसकों का आभार जताया और उनको साइन की हुई गेंदें दी। 

Jul 4, 2024  11:24 PM
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया चेक

बीसीसीआई ने सम्मान समारोह के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये का चेक दिया । बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के सदस्यों के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की थी। 

Jul 4, 2024  11:23 PM
'रोहित को इतना भावुक कभी नहीं देखा'

विराट कोहली ने कहा कि 15 साल के करियर में मैंने रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा। हम दोनों इमोशनल थे और एक दूसरे को हग किया। वह पल मेरे लिए खास रहेगा।

Jul 4, 2024  11:21 PM
फैंस को थैंक यू- कोहली

विराट कोहली ने कहा कि मैं फैंस को थैंक यू कहना चाहता हूं। ये चार दिन शानदार रहे । बारबाडोस से जल्द वापस आना चाहता था, लेकिन तूफान ने रोक लिया। 

Jul 4, 2024  11:18 PM
खिलाड़ी मेरा परिवार - द्रविड़

टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये खिलाड़ी मेरे लिए परिवार हैं। इन्होंने जो किया वो अतुलनीय है। रोहित ने टीम की कप्तानी की, मुझे गर्व है कि मैं इस टीम का कोच हूं। जिस तरह का प्यार मिला, वह शानदार है। 

Jul 4, 2024  11:14 PM
फैंस के जुनून को सराहा

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जैसा हम खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने का जुनून था, वैसा ही जुनून फैंस के मन में था। 

Jul 4, 2024  11:11 PM
टीम पर गर्व - रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे टीम पर गर्व है। जो खिलाड़ी हैं उन्हें जब मौका मिला उन्होंने मैच में हमारे लिए काम किया। सपोर्ट स्टाफ, कोचिंग टीम सबने इस जीत में योगदान दिया।

Jul 4, 2024  11:09 PM
हार्दिक के आखिरी ओवर ओर सूर्या के कैच का जिक्र

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हार्दिक ने हमारे लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी की। फिर कैच उठा मिलर का और सूर्या ने कमाल का कैच पकड़ा। यह सब ऊपर वाले ने तय किया था। 

Jul 4, 2024  11:02 PM
हर विश्व कप स्पेशल - रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए हर विश्व कप स्पेशल रहा। 2007 में दुनिया ने हमारा दम देखा. 2011 में हम वानखेड़े में जीते । 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और वानखेड़े में जश्न मनाया ।

Jul 4, 2024  10:52 PM
पीएम से मिलना विशेष- रोहित

रोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलना काफी विशेष रहा, मुंबई ने कभी इंडियन टीम को निराश नहीं किया । 11 साल से सभी प्रशंसक का इंतजार समाप्त हुआ। सभी फैंस को शुक्रिया। जब से हम भारत आए हैं , हर पल शानदार रहा।

Jul 4, 2024  10:49 PM
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देश को समर्पित - रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह ट्रॉफी जीतनी हमारे लिए महत्व रखती है, उतनी ही देश के लिए भी महत्व रखती है। यह ट्रॉफी फैंस को समर्पित।

Jul 4, 2024  10:46 PM
रोहित-रोहित के नारे से गूंजा वानखेड़े

इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम जैसे ही स्टेज से अनाउंस हुआ वैसे ही फैंस खुशी से झूम उठे और पूरा स्टेडियम रोहित-रोहित के नारे से गूंज उठा.

Jul 4, 2024  10:43 PM
वानखेड़े में सम्मान समारोह

वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हुआ। टीम के सभी सदस्य वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूद रहे. बीसीसीआई के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Jul 4, 2024  10:08 PM
खिलाड़ियों ने प्रशंसकों का जताया आभार

जुलूस समाप्त होने के बाद खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम में पहुंचते ही ऑलराउंडर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे. जहां फैंस ने खुशी से जश्न मनाया तो वहीं खिलाड़ियों ने भी आभार जताया है.

Jul 4, 2024  08:36 PM
वानखेड़े स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी लिए विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुके हैं. यहां टीम के सभी सदस्य मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं.

Jul 4, 2024  08:32 PM
कुछ देर में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी टीम

विजय रथ पर सवार हो कर टीम इंडिया के खिलाड़ी मायानगरी की सड़कों पर निकल पड़ें हैं. देशवासी खुली बाहों से उनका स्वागत कर रहे हैं. कुछ देर में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी टीम इंडिया.

Jul 4, 2024  08:22 PM
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो गई है. जिधर नजर डालो उधर केवल फैंस ही फैंस दिखाई दे रहे हैं. लोगों का उत्साह देखने को बन रहा है.

Jul 4, 2024  07:23 PM
क्रिकेटर्स के कटआउट संग दिखे प्रशंसक

मरीन ड्राइव पर लाखों की तादात में फैंस मौजूद हैं. फैंस कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के कटआउट लिए नजर आ रहे हैं. फैंस अपने चहते क्रिकेटर्स का इंतजार कर रहे हैं.

Jul 4, 2024  07:14 PM
मरीन ड्राइव के लिए रवाना हुई टीम

टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से निकल कर मरीन ड्राइव की ओर बढ़ रहे हैं. मरीन ड्राइव से विजय जुलूस शुरू होना है. वर्ल्ड चैंपियंस विश्व कप ट्रॉफी के साथ खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम जाएंगे. यहां वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान किया जाएगा.

Jul 4, 2024  07:11 PM
BCCI के पदाधिकारी भी मुंबई पहुंचे

BCCI के पदाधिकारी भी मुंबई पहुंचे हैं. यहां बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुके हैं.

Jul 4, 2024  06:57 PM
मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आई टीम इंडिया

टीम इंडिया के सदस्य मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आ चुके हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हाथों में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी लेते नजर आए. एयरपोर्ट के बाहर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही खिलाड़ी बाहर आए भारी संख्या में फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. फैंस ने गर्मजोशी से टीम का स्वागत किया.

Jul 4, 2024  06:19 PM
मुंबई के खिलाड़ी महाराष्ट्र के सीएम से भी मिलेंगे

यह एक खुली छत वाली बस परेड होगी और उसके बाद मुंबई के खिलाड़ी महाराष्ट्र के सीएम से मिलेंगे। शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने बताया, "मुंबई में आज का कार्यक्रम बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल सहित मुंबई के टीम इंडिया के खिलाड़ी कल महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने आएंगे। एमसीए का सदस्य होने के नाते, मैंने खिलाड़ियों को आमंत्रित किया और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।"

Jul 4, 2024  06:12 PM
इंडिया टीम को लेने से पहले फैंस के बीच फंसी बस, परेड में देरी

रोहित शर्मा और कंपनी को लेने के लिए एनसीपीए पहुंचने से पहले ही भारतीय टीम की खुली बस फंस गई है।" इस परेड को शुरू होने में कुछ समय लग सकता है। 

Jul 4, 2024  06:00 PM
मरीन ड्राइव पर जुटे प्रशंसक

भारतीय टीम मुंबई पहुंचने वाली है. यहां से टीम की विजय परेड शुरू होगी. मरीन ड्राइव से शुरुआत होगी. प्रशंसक में काफी जोश है. हाथों में तिरंगा लेकर लोग मरीन ड्राइव पर विश्व विजेता खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। 

Jul 4, 2024  05:53 PM
बारिश के बीच टीम का इंतजार

मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. वानखेड़े स्टेडियम पर प्रशंसक वर्ल्ड चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं. टीम कुछ ही देर में पहुंचने वाली है, जिसके बाद परेड शुरू होगी.  

Jul 4, 2024  05:49 PM
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर झूम रहे प्रशंसक

भारतीय टीम के प्रशंसक वानखेड़े स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ मौजूद है, लोग खुशी से झूम रहे हैं. फैंस भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं.

Jul 4, 2024  05:45 PM
क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेकरार

मुंबई एयरपोर्ट पर इस वक्त प्रशंसकों की भीड़ मौजूद है, सभी को अपने चहेते क्रिकेटर्स की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेटर्स के पहुंचने के बाद विजय जुलूस शुरू होगा. विजय जुलूस को लेकर प्रशंसकों में जोश है. मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक लोगों की भीड़ मौजूद है.

Jul 4, 2024  05:37 PM
मरीन ड्राइव पर प्रशंसकों का जमावड़ा

मरीन ड्राइव पर हजारों की तादात में प्रशंसकों का जमावड़ा लगा है। टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों का इंतजार किया जा रहा है ।  

Jul 4, 2024  05:16 PM
इरफान पठान ने एक्स पर लिखा- मुंबई ऐसा वेलकम करो, जैसा कभी न हुआ हो

इरफान पठान ने एक्स पर लिखा- मुंबई ऐसा वेलकम करो, जैसा कभी न हुआ हो।

Jul 4, 2024  05:00 PM
वानखेड़े में 'हार्दिक-हार्दिक'

वानखेड़े स्टेडियम में जमा हजारों की भीड़ में हार्दिक-हार्दिक के नाम की गूंज। आईपीएल में इसी मैदान पर हार्दिक के खिलाफ हुई थी नारेबाजी, अब फैंस ने कर रहे हार्दिक का हार्दिक स्वागत

Jul 4, 2024  04:45 PM
रोहित शर्मा के नाम से गूंजा वानखेड़े

वानखेड़े स्टेडियम में बारिश का साया है। लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं है। रोहित शर्मा के नाम से वानखेड़े स्टेडियम में गूंज रहा है।

Jul 4, 2024  04:42 PM
वानखेड़े में हो रही बारिश

वानखेड़े स्टेडियम में बारिश हो रही है। लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ है। भारी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे हैं।

Jul 4, 2024  04:11 PM
टीम इंडिया ने की पीएम मोदी से मुलाकात

आज सुबह दिल्ली पहुंची टीम इंडिया ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अपने अनुभव को साझा किया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया।

A memorable occasion as #TeamIndia got the opportunity to meet the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji in Delhi 🙌@narendramodi | @JayShah pic.twitter.com/eqJ7iv9yVw

— BCCI (@BCCI) July 4, 2024