Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Shubman Gill ने कहा Out-OUT, तो Not Out विराट ने नहीं लिया DRS! गवां दिया विकेट, ड्रेसिंग रूम में भड़के कप्तान Rohit

Virat Kohli: विराट कोहली दूसरी पारी में अच्छी लय में दिखाई दिए, लेकिन 37 गेंदों पर 17 रन बनाकर वह अपना विकेट गंवा बैठे। मेहदी हसन की गेंद पर एल बी डब्ल्यू आउट हुए। हैरानी की बात ये रही कि वो एल बी डब्ल्यू आउट नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने DRS नहीं लिया। इसके बाद जब उनके विकेट का रिप्ले दिखाया गया तो हर कोई हैरान रह गया।

Shubman Gill ने कहा Out-OUT, तो Not Out विराट ने नहीं लिया DRS! गवां दिया विकेट, ड्रेसिंग रूम में भड़के कप्तान Rohit
Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। पहले दिन पहली पारी में वो महज 6 रनों पर आउट हो गए थे। वहीं, दूसरी पारी में जब फैंस उनसे उम्मीद कर रहे थे कि वो अच्छी पारी खेलेंगे, तब भी विराट 17 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। लेकिन इस सब के बीच कोहली ने एक ‘विराट’ गलती भी कर दी।

विराट की गलती पर नाराज हुए कप्तान रोहित

विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सके। लेकिन दूसरी पारी में विराट कोहली की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली। इस पारी में उन्हें आउट न होने के बावजूद पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने एक ऐसी गलती की जो विराट की ओर से काफी कम देखने को मिलती है। उनकी इस भूल को देखकर कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक हैरान रह गए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज दिखाई दिए। 

कोहली ने कर दी ‘विराट’ गलती

चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 रन ही बना सके थे। लेकिन जब फैंस को उनसे दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की उम्मीद थी। तब कोहली ने ‘विराट’ गलती कर दी। दरअसल, पारी में वो अच्छी लय में दिखाई दिए, लेकिन 37 गेंदों पर 17 रन बनाकर वह अपना विकेट गंवा बैठे। मेहदी हसन की गेंद पर एल बी डब्ल्यू आउट हुए। हैरानी की बात ये रही कि वो एल बी डब्ल्यू आउट नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने DRS नहीं लिया। इसके बाद जब उनके विकेट का रिप्ले दिखाया गया तो हर कोई हैरान रह गया।

विराट कोहली एल बी डब्ल्यू आउट नहीं थे, क्योंकि गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी थी। लेकिन विराट कोहली को ये अहसास ही नहीं हुआ कि गेंद उनके बल्ले से टकराई है। अंपायर की ओर से आउट देने के बाद उन्होंने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ बातचीत जरूर की, लेकिन वह DRS लिए बिना ही पवेलियन लौट गए। रिप्ले के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए।