Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Ind vs Ban: कौन है वो गेंदबाज, जिसने मिट्टी में मिलाए रोहित-कोहली से लेकर गिल के ख्वाब, एक क्लिक में जानें

Ind vs Ban: हसन महमूद ने साल 2020 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। हसन अब तक 18 टी20, 22 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 में 18, वनडे में 30 और टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ इसी साल महमूद ने टेस्ट डेब्यू किया था और 6 विकेट लेकर अपनी टेस्ट टीम में अहमियत साबित की थी।

Ind vs Ban: कौन है वो गेंदबाज, जिसने मिट्टी में मिलाए रोहित-कोहली से लेकर गिल के ख्वाब, एक क्लिक में जानें
Hasan Mahmud

Ind vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। कप्तान ने टॉस गंवाया। जिसके बाद विरोधी टीम के चुने ऑप्शन के हिसाब से कप्तान रोहित और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। लेकिन फिर 24 साल के विरोधी टीम के गेंदबाज के जादू के आगे स्क्रीज पर और कुछ खास नजर नहीं आया। फैंस रोहित और कोहली को लंबे समय के बाद बल्लेबाजी करता देखने के लिए बेताब थे, लेकिन फैंस को बांग्लादेशी गेंदबाज की करिश्माई गेंदबाजी देखने को मिली।

कौन हैं बांग्लादेश का करिश्माई गेंदबाज?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज लड़खड़ा गए। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खहर बरपाने वाले हसन महमूद ने भारतीय टीम की पहली पारी के टॉप 4 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा।

ये भी पढ़ें

हसन महमूद ने साल 2020 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। हसन अब तक 18 टी20, 22 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 में 18, वनडे में 30 और टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ इसी साल महमूद ने टेस्ट डेब्यू किया था और 6 विकेट लेकर अपनी टेस्ट टीम में अहमियत साबित की थी। फिर वो टीम में लगातार जगह बनाते रहे। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने भारतीय दौरे को अपने आने की आहत दे दी थी।

विराट और रोहित का जाल में फंसाकर निकाला विकेट

हसन महमूद ने 4 बल्लेबाजों को सिर्फ 96 के स्कोर आउट कर दिया है। हसन महमूद ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अब चेन्नई का ग्राउंड उनके लिए यादगार बन गया है। नमी वाली पिच का उभरते तेज गेंदबाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को फंसाकर उनका विकेट हासिल किया है। उन्होंने लय बनाते हुए ऋषभ पंत को भी आउट किया और शुभमन गिल हसन के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे।