कौन है केशव महाराज, फाइनल में तोड़ा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सपना, यूपी से है खास कनेक्शन
केशव महाराज, जो साउथ अफ्रीका की टीम में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है और साथ ही ठीक-ठाक बल्लेबाजी करना जानते है. ऐसा कहा जाता है कि केशव के पूर्वज भारत के रहने वाले थे. एक बार केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास यूपी के सुल्तानपुर को छोड़कर साउथ अफ्रीका नौकरी की तलाश में आ गए थे.
कौन है वो साउथ अफ्रीका का आलराउंर जिसने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के एक सपने को तोड़ कर दिया, जिसे बजरंग बली का सच्चा भक्त माना जाता है. जिसका उत्तर प्रदेश से गहरा नाता है. जिसने न सिर्फ वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया बल्कि टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी ऐसा झटका दिया जिसे वो कभी सपने में भी भूल नहीं पाएंगे क्योंकि पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऐसा कभी नहीं हुआ जब पंत डक पर आउट हुए है. इस खिलाड़ी का नाम है केशव महाराज, जो साउथ अफ्रीका की टीम में लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है और साथ ही ठीक-ठाक बल्लेबाजी करना जानते है. ऐसा कहा जाता है कि केशव के पूर्वज भारत के रहने वाले थे. एक बार केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने इस बात का खुलासा किया था कि
उनके पूर्वज 1874 के आसपास यूपी के सुल्तानपुर को छोड़कर साउथ अफ्रीका नौकरी की तलाश में आ गए थे.
बता दें केशव के पिता आत्मानंद भी क्रिकेटर रह चुके हैं. वो डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेट कीपर थे. हालांकि आत्मानंद को कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका. लेकिन, बेटे ने टीम में शामिल होकर उनके सपने को पूरा कर दिया. दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन पर आउट किया और पंत को डक पर पवेलियन चलता कर दिया. बता दें 2023 के बाद से टी-20 में केशव महाराज ने पावरप्ले के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाजों को चार बार आउट किया है और उनकी इकॉनमी भी सिर्फ 7.29 की रही है. दूसरी ओर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को शुरुआती 6 ओवर्स में वो दो बार आउट करने में कामयाब रहे हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.50 की रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका में रहकर भी अपने हिंदू रीति रिवाजों को नहीं छोड़ा. वो पूरी तरह से हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं और देवी देवताओं की पूजा करते हैं. नवंबर 2023 में हुए वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भी वो केरल के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. ऐसा बताया जाता है कि केशव महाराज हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. इतना ही नहीं केशव के बल्ले पर ओम लिखा होता है.
आपको बता दें केशव महाराज ने अब तक अपने करियर में कुल 50 टेस्ट, 44 वनडे और 35 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 158, वनडे में 55 तो टी20 में 35 विकेट हैं. वहीं टेस्ट में महाराज ने 1135, वनडे में 238 और टी20 में 90 रन बनाए हैं. केशव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5 अर्धशतक भी ठोके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केशव महाराज ने भारतीय मूल की एक लड़की से लव मैरिज की है. जिनका नाम लेरिशा मुनसामी है और वो जानी-मानी कत्थक डांसर हैं. बॉलीवुड गानों की शौकीन लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स हैं. लेरिशा बॉलीवुड गानों के बेहद शौकिन हैं. दोनों पत्नी पत्नी भारतीय मूल के हैं.
लेरिशा और केशव महाराज की मुलाकाता एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई. दोनों की फैमिली भारत से जाकर दक्षिण अफ्रीका में बसी है. केशव जब भी कहीं खेलने जाते, लेरिशा भी स्टेडियम में उनका खेल देखने पहुंच जाती थीं. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. लेरिशा और महाराज ने अपनी रिलेशनशिप को कई सालों तक दुनिया से छिपाकर रखा था.