कौन बनेगा टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच? इन तीन नामों पर चल रहा है मंथन
Bowling Coach of Team India: गेंदबाजी कोच के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि टीम इंडिया का अगले गेंदबाजी कोच विनय कुमार हों।
Bowling Coach of Team India: गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं। जिसके बाद अब सभी की नजरें कोचिंग स्टाफ पर है। जिसमें गेंदबाजी कोच कौन होगा? सभी के जहन में ये सवाल उठ रहा है। की श्रीलंका दौरे से अपना कोचिंग सफर शुरु करेंगे। इससे पहले ही कोचिंग स्टॉफ में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच भी रखेंगे।
अभी तक किसके पास थी जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच तक टीम इंडिया की बालिंग कोच की जिम्मेदारी पारस म्बाम्ब्रे निभा रहे थे। इंटरनेशनल मैचों में केवल 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच का अनुभव रखने वाले पारस म्बाम्ब्रे बेंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से लेवल-3 कोचिंग डिप्लोमा किया हुआ है। घरेलू क्रिकेट में पारस ने बंगाल क्रिकेट टीम की कोचिंग से अपने करिअर का आगाज किया वो महाराष्ट्र, विदर्भ, बड़ौदा के कोच की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। लेकिन अब उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें:
इन तीन नामों की हो रही चर्चा
गेंदबाजी कोच के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि टीम इंडिया का अगले गेंदबाजी कोच विनय कुमार हों। लेकिन बीसीसीआई विनय कुमार की जगह जहीर खान या फिर लक्ष्मीपति बालाजी को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने पर मंथन कर रहा है।
किस पूर्व खिलाड़ी के पास है कितना अनुभव?
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ कोचिंग स्टॉफ के रूप में भी काम कर चुके हैं। जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 200 वनडे मैच में 282 विकेट और 92 टेस्ट में 311 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 100 मैच में 102 विकेट लिए हैं। वहीं, लक्ष्मीपति बालाजी ने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट और 30 वनडे मैच खेला है। टेस्ट मैच में जहां बालाजी ने 27 विकेट लिए हैं, तो वहीं वनडे मैच में उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी ओर विनय कुमार के पास 1 टेस्ट मैच और 31 वनडे मैच का ही अनुभव है। टेस्ट मैच में विनय कुमार ने 1 तो वनडे मैच में 38 विकेट हासिल किए हैं।