क्या सूर्य करेंगे श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में भारत की कप्तानी ?
शुभमन गिल ने ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी, लेकिन श्रीलंका सीरीज से पहले गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद अब सूर्यकुमार को कप्तानी की जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को मौजूदा उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की जगह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढे़ं -
गंभीर कर रहे हैं विचार
हालांकि इससे पहले शुभमन गिल ने ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी, लेकिन श्रीलंका सीरीज से पहले गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद अब सूर्यकुमार को कप्तानी की जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा है।
चोटों की वजह से हार्दिक से छिन सकता है मौका
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि हार्दिक को आगे टी20I के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह देने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन उनकी फिटनेस चिंताओं और कार्यभार प्रबंधन के कारण सूर्यकुमार को यह पद मिल सकता है। बता दें कि हार्दिक ने चोटों के कारण पिछले साल कई मैच नहीं खेले हैं।
जानकारी मिली है कि गंभीर और अजीत अगरकर दोनों ने आज शाम को बैठक में इस बदलाव के बारे में पंड्या से बात की और उन्हें समझाया कि स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऐसा भी किया जा सकता है ।