Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sultanpur Encounter : एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता ने कहा, अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई...

यूपी STF ने सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया। अनुज के पिता ने अखिलेश यादव पर तीखी प्रतिक्रिया दी, कहते हुए कि ठाकुर जाति से होने के कारण उनका बेटा मारा गया। 

Sultanpur Encounter : एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता ने कहा, अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई...

सुल्तानपुर में आज डकैती कांड के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह को यूपी STF और पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। अनुज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह डकैती के बाद से ही फरार चल रहा था। इस एनकाउंटर के बाद बयानबाजी शुरु हो गई है, अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

ये भी पढ़े-

अखिलेश यादव ने लगाया था आरोप

उन्होंने कहा कि ठाकुर जाति से होने के कारण उनका बेटा मारा गया, जिससे अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई। धर्मराज ने यह भी कहा कि सरकार की जो मर्जी हो, वह वही करती है। अखिलेश यादव ने इससे पहले डकैती में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मंगेश के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा था कि STF जाति के आधार पर एनकाउंटर करती है। उनके अनुसार, मंगेश यादव को यादव होने के कारण मारा गया, जबकि अन्य आरोपियों को केवल घायल किया गया या सरेंडर करने का मौका दिया गया।

अनुज के पिता ने अखिलेश के बयान पर दी प्रतिक्रिया

अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर उन्नाव के अचलगंज में हुआ, जिससे एक बार फिर अखिलेश यादव और यूपी STF के कामकाज की चर्चा होने लगी। अनुज के पिता ने अखिलेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब ठाकुर जाति का भी एनकाउंटर हो गया है, जिससे संतोष मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई केसों में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में पुलिस एनकाउंटर कर रही है।

अनुज की बहन ने जताई थी आशंका

इससे पहले, अनुज की बहन ने भी अपने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस मंगेश की तरह अनुज का भी एनकाउंटर करने की योजना बना रही है। अनुज पर सुल्तानपुर और गुजरात में दो केस दर्ज थे, जिनमें से एक सूरत में हुई डकैती से जुड़ा था।

डकैती कांड में शामिल 14 आरोपियों में से 3 अब भी फरार हैं। फुरकान, अरबाज और अंकित यादव पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। वहीं, गैंग का सरगना विपिन सिंह, जिसने अदालत में सरेंडर किया था, फिलहाल जेल में है।