Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राहुल और प्रियंका हो गए हैं अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार?

एक ओर जहां यूपी की सीटों पर बीजेपी धुआंधार प्रचार कर रही है, वहीं कांग्रेस की कुछ सीटों पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. इन्ही सीटों में सबसे अहम है अमेठी और रायबरेली. लंबे समय से इन सीटों को लेकर कांग्रेस हाईकमान में विचारविमर्श चल रहा है. मंथन राहुल और प्रियंका के नामों को लेकर खास तौर पर है. खबरें आईं कि शायद प्रियंका रायबरेली से फिलहाल चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं और उनकी जगह राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं.

राहुल और प्रियंका हो गए हैं अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार?

एक ओर जहां यूपी की सीटों पर बीजेपी धुआंधार प्रचार कर रही है, वहीं कांग्रेस की कुछ सीटों पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. इन्ही सीटों में सबसे अहम है अमेठी और रायबरेली. लंबे समय से इन सीटों को लेकर कांग्रेस हाईकमान में विचारविमर्श चल रहा है. मंथन राहुल और प्रियंका के नामों को लेकर खास तौर पर है. खबरें आईं कि शायद प्रियंका रायबरेली से फिलहाल चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं और उनकी जगह राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं.

मान गए राहुल और प्रियंका !

आज दिनभर दिल्ली से लेकर अमेठी और रायबरेली में तमाम बैठकें हुईं. यूपी से भी कांग्रेस का डेलिगेशन दिल्ली गया और रायबरेली में भी सोनिया गांधी के भेजे दूत पहुंचे. वहीं सूत्रों से अब यह जानकारी मिली है कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल और प्रियंका को इन दो अहम सीटों से चुनाव लड़वाने का कांग्रेस मन बना चुकी है. जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान भी हो सकता है. सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने राहुल और प्रियंका से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही अमेठी और रायबरेली के स्थानीय कांग्रेसी भी पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व से आग्रह कर चुके हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गए थे, जबकि रायबरेली से सोनिया गांधी जीती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। वे अब राज्यसभा सदस्य हैं। वहीं, राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार वे वायनाड से ही जीते थे। वायनाड में मतदान हो चुका है। अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान है।