Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Bihar: भागलपुर में गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलटा, 6 बारातियों की मौत

Bihar: बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार (29 अप्रैल) की देररात यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक बच्चा सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

This browser does not support the video element.

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार (29 अप्रैल) की देररात यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बच्चा सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छर्री लदा एक हाइवा दो स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया। दोनों स्कॉर्पियो में मौजूद लोगों की दबकर 6 लोगों मौके पर ही मौत हो गई।ये घटना घोघा थाना क्षेत्र के अमापुर एनएच 80 पर कहलगाँव के पास की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक, दोनों स्कॉर्पियो एक बारात में जा रही थीं।कार में मौजूद सभी लोग मुंगेर के धपरी से कहलगाँव श्रीमतपुर में बारात जा रहे थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सूचना पर पुलिस-प्रशासन व स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से गाड़ी के ऊपर से हाइवा हटाया और शवों को बाहर निकाला। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद हड़कंप मच गया।पल भर में खुशी का माहौल मातम में पसर गया।

घायल कैलाश ने बताया- अंदर दम घुट रहा था

घोघा में बारात गाड़ी की दुर्घटना में घायल 60 वर्षीय कैलाश दास सहित अन्य घायलों को सोमवार रात लगभग 1.30 बजे मायागंज अस्पताल लाया गया। सबकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायल कैलाश ने बताया कि लगभग एक घंटे तक वे लोग मलबे में दबे रहे। सांसें अटकी रहीं। गाड़ी में बैठे अन्य लोगों के साथ होश खो बैठे थे। लेकिन कुछ देर के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि कोई हमें निकाले। अंदर दम घुट रहा था। साथी बाराती की क्या स्थिति थी, कौन जिंदा रहा और कौन नहीं, यह भी पता नहीं चल रहा था। कुछ देर बाद गाड़ी के अंदर सभी शांत हो गए थे। अंदर दम घुट रहा था। एक घंटे बाद कुछ हलचल होता दिखा। लेकिन गाड़ी से हिला नहीं जा रहा था। जब बाहर निकला तो स्थिति देखी। कैलाश ने बताया कि बारात खड़गपुर के गोवड्डा गांव से पीरपैंती जा ररही थी। ऐसे वह स्वयं शिवपुर लौगांय के रहने वाले हैं जो शामपुर थाना के अंतर्गत आता है। वो यह भी बताने की स्थिति में नहीं थे कि मृतकों में कौन कौन  शामिल है। इतना जरूर बताया कि छह गाड़ी से बाराती निकली थी। जहां तक मुझे पता है कि हमारी गाड़ी बारात में आगे चल रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक मोड़ रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। दो अन्य घायलों में एक लव दास है जो बोलने की स्थिति में नही है

 


Byte- कैलाश, चश्मदीद स्कॉर्पियो पर सवार।