Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

इन पर है साक्षात राधा रानी की कृपा, 18 साल से खराब हैं दोनों किडनी, जानिए कौन है यह संत

वृंदावन आज भी तपस्वियों की धरती है. इस धरती से कई महान संत हुए और आज भी यहां कई ऐसे महान संत हैं, जो बिना स्वार्थ के हरि नाम संकीर्तन के साथ लोगों की सेवा में और उनके जीवन का मार्ग प्रज्वलित करने में निस्वार्थ जुटे हैं. वृंदावन के इन महान संतों में से एक नाम है प्रेमानंद महाराज का जिनका जीवन ही अपने आप में चमत्कार है.

इन पर है साक्षात राधा रानी की कृपा, 18 साल से खराब हैं दोनों किडनी, जानिए कौन है यह संत

वृंदावन आज भी तपस्वियों की धरती है. इस धरती से कई महान संत हुए और आज भी यहां कई ऐसे महान संत हैं, जो बिना स्वार्थ के हरि नाम संकीर्तन के साथ लोगों की सेवा में और उनके जीवन का मार्ग प्रज्वलित करने में निस्वार्थ जुटे हैं. वृंदावन के इन महान संतों में से एक नाम है प्रेमानंद महाराज का जिनका जीवन ही अपने आप में चमत्कार है.

 

प्रेमानंद महाराज इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनके भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए न जानते कितने पल इंतज़ार करते हैं. हर किसी को इंतज़ार रहता है तो बस उनकी एक झलक पाने का. रात को दो बजे से ही लोग उनकी पदयात्रा के दौरान उनके दर्शन के लिए रास्तों में पहुंच जाते हैं. हालांकि इन दिनों प्रेमानंद महाराज अस्वस्थ हैं. 

प्रेमानंद महाराज लोगों को उनके जीवन और रिश्तों के बारे में उपदेश देते हैं. बड़ी तादात में हर वर्ग के लोग उनके अनुयायी हैं. खासकर युवाओं के दिलों में उनका विशेष स्थान हैं. उनके सत्संग और विचारों को सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटती है. प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखे जाते हैं.

18 साल से खराब हैं दोनों किडनी

आपको जानकर शायद आश्चर्य हो कि, प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी बीते 18 साल से खराब हैं. जिस वजह से उनका हर दिन डायलिसिस होता है. फिर भी वो राधा रानी और कन्हैया की सेवा में कोई कमी नहीं करते. इसे ईश्वरीय चमत्कार ही कहेंगे जो उन्हें जीवन जीने का हौसला देता है.

दोनों किडनियों के नाम हैं राधा और कृष्ण

प्रेमानंद महाराज ने अपना पूरा जीवन राधा और कृष्ण के नाम किया हुआ है. राधा- कृष्ण में उनकी कितनी आस्था है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियों के नाम राधा और कृष्ण रखे हैं.

सितारे भी पहुंचते हैं दीदार को

सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जिसमें आप देख सकते हैं कि कई बड़ी हस्तियां भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचती रहती हैं. उनसे मिलने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, क्रिकेटर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी, खली जैसे सितारे भी प्रेमानंद महराज के आश्रम पहुंचे थे.