Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सुरक्षा में सेंध पर CM योगी की चेतावनी 'न 'कफन' नसीब होगा न ही दो गज...'

सीएम योगी ने शुक्रवार को कठुआ विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत है, ये सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन।

सुरक्षा में सेंध पर CM योगी की चेतावनी 'न 'कफन' नसीब होगा न ही दो गज...'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले आदित्यनाथ विपक्ष पर हमलावर हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने कठुआ विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत है, यह सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा पर सेंध लगाने वालों को दी चुनौती

सीएम योगी ने शुक्रवार को कठुआ विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत है, यह सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान आज परेशान है, दो कामों से। एक अपने ही कर्मों की सजा भगुत रहा है, बलूचिस्तान के लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। भारत सरकार ने घोषणा की है पाकिस्तान को दो टूक कहा आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एक-साथ नहीं चल सकता है। 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है, अभी तो पाकिस्तान के हाथ में कटोरा आया है और अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे ये लोग।

ये भी पढे़ं

राम मंदिर को लेकर साधा विपक्ष पर निशाना

सीएम योगी ने कठुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में अयोध्या राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा डबल इंजन सरकार की क्या ताकत होती है अगर इसका उदाहरण देखना है तो उत्तर प्रदेश के अंदर 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना और रामलला का विराजमान होना इसका उदाहरण है।

बिना सिंध के हिन्द कहां है,
रावी बिन पंजाब नहीं,
गंगा आखिर खुश हो कैसे,
जब तक संग चिनाब नहीं...

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath)

सीएम योगी ने आगे कहा कि कौन लोग हैं वो जिन्होंने धरती के स्वर्ग को मजहबी उन्माद के पाप का गोदाम बनाकर के यहां की जनता का शोषण किया। परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का पाप किया था। ये लोग कोई और नहीं कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लोग हैं। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर यहां के बकरवालों, गुज्जरों तथा वाल्मीकि समुदाय के लोगों को उनके हकों से वंचित करके रखा था।