Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

‘आपने चचा को गच्चा दे ही दिया…’, विधानसभा में सीएम योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश पर कसा तंज

यूपी विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. जहां मंगलवार को सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को जवाब देते हुए बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर हमला बोला.

This browser does not support the video element.

पी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे द‍िन सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी से सवाल क‍िया तो उन्होंने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना कहा आपने चचा को गच्चा दे ही दिया चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.

 सीएम योगी ने कहा, 'महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है...प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है....2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है। मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले 7 वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है। 2017 से पहले कुल 10,000 महिला पुलिस भर्ती हुई थी। 2017 से 2023 तक जो भर्तियां हुई हैं उसमें 20,000 महिला पुलिस की भर्ती हुई है। यानि आजादी के 70 वर्षों में जितनी भर्ती हुई उससे दोगुनी भर्ती पिछले 5 वर्षों में हुई है...ये सरकार महिला के सुरक्षा के प्रति गंभीर है'