Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस ने अभी भी नहीं किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट में नामांकन की अंतिम तिथि में केवल 3 दिन का समय बचा है. लेकिन कांग्रेस ने अभी भी इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कई दिनों से दोनों सीटों को लेकर अटकलें जारी हैं कि इन सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं.

अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस ने अभी भी नहीं किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट में नामांकन की अंतिम तिथि में केवल 3 दिन का समय बचा है. लेकिन कांग्रेस ने अभी भी इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कई दिनों से दोनों सीटों को लेकर अटकलें जारी हैं कि इन सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं.

कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

अमेठी से अभी तक उम्मीदवार के रूप में गांधी परिवार के सदस्य के नाम की घोषणा न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय में धरना शुरू कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने जानकारी दी है कि पार्टी अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है और जल्द नामों की घोषणा होगी.

स्मृति ईरानी ने किया नामांकन

अमेठी और रायबरेली इन दोनों ही सीटों पर 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया था. जो तीन मई तक चलेगा. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

रायबरेली पर बीजेपी ने भी बनाया सस्पेंस

वहीं बीजेपी ने रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने पिछले दिनों पार्टी की CEC की बैठक में नेतृत्व से आग्रह किया था कि अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें . लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. सोनिया ने दो दशक तक रायबरेली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वहीं राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं.

प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव- सूत्र

सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव फिलहाल नहीं लड़ेंगी. उनके रायबरेली लोकसभा सीट से लड़ने की प्रबल संभावना चल रही थी. दूसरी ओर जब गाजियाबाद में राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा उसका पालन होगा.