Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

साजिश या तकनीकी खराबी, गोंड़ा ट्रेन हादसे की हर एंगल से होगी जांच

Gonda Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की हर एंगल से जांच की जाएगी। जिसके बाद ये सामने आ जाएगा कि इस हादसे के पीछे किसी की साजिश थी या फिर कोई तकनीकी खराबी।

साजिश या तकनीकी खराबी, गोंड़ा ट्रेन हादसे की हर एंगल से होगी जांच

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में 18 जुलाई गुरूवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हो गया। ट्रेन एक्सीडेंट की शुरूआती जांच में ट्रेन चालक ने बताया कि उसने बड़े धमाके की आवाज सुनी थी।धमाके की आवाज सुनकर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। ये हादसा कोई साज‍िश थी या तकनीकी खराबी, इसकी हर एंगल से जांच की जाएगी। रेलवे के अध‍िकार‍ियों को शक है की यह कोई साधारण हादसा नहीं है।कोई बड़ी साज‍िश हो सकती है। धमाका किस वजह से हुआ है और क्या धमाके में किस चीज का इस्तेमाल हुआ है इसकी जांच रेलवे कर रहा है। ये भी कहा जा रहा है क‍ि पटरी ज्‍यादा टूटी हुई थी। हालांक‍ि, इसकी तहकीकात होनी बाकी है।

रेल हादसे के पीछे बड़ी साजिश!

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसे की जगह पर 500 मीटर रेलवे की पटरी डैमेज हुई है. साधारण डीरेलमेंट पर पटरी 50 से 100 मीटर डैमेज होती है। इस मामले में 500 पटरी डैमेज होना बता रहा है क‍ि कोई बड़ी साजिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश से इनकार किया है। हादसे की जांच के लिए एक एडिशनल इंक्वारी टीम गठित की गई है। रेलवे ने सीआरएस जांच के आदेश दे दिए हैं।