Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

UP: पुलिस कस्टडी में मौत...जाम लगाकर धरने पर बैठे परिजन, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोर्चा खोल दिया है। अकाउंट पर लिखा है कि मोहित को पुलिस ने बेरहमी से पीटा।

UP: पुलिस कस्टडी में मौत...जाम लगाकर धरने पर बैठे परिजन, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चिनहट थाने में हिरासत में मोहित पांडेय की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मोहित के परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजन चिनहट कोतवाल समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं। उधर, समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले को हवा देने की कोशिश की है। सपा ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़िए-

जानकारी के मुताबिक, मोहित पांडेय और उसके भाई शोभाराम पांडेय को चिनहट कोतवाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में शुक्रवार शाम हिरासत में लिया था। पुलिस का कहना है कि हिरासत में मोहित पांडेय की तबीयत खराब हो गई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लॉकअप में यातना देने का आरोप उधर, मोहित के साथ लॉकअप में बंद उसके भाई शोभाराम ने कहा कि पुलिस हिरासत में मोहित को बुरी तरह यातना दी गई। इधर, सड़क पर बैठने से पिकअप तिराहा से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने वाला मार्ग जाम हो गया है। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। भाई ने बताई आपबीती

मोहित के भाई शोभाराम ने बताया कि शुक्रवार को झगड़ा हुआ था। इसके बाद डायल 112 की गाड़ी आई और दोनों भाइयों को थाने ले गई। वहां उसके भाई को जमकर प्रताड़ित किया गया। बुरी तरह पिटाई से उसके भाई की तबीयत खराब हो गई। इस दौरान उसका भाई बार-बार पानी मांग रहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे एक बूंद पानी भी नहीं दिया। इस दौरान उसके भाई की मौत हो गई। उसे कोर्ट में पेश किया गया।

सपा ने खोला मोर्चा

इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा है कि मोहित को पुलिस ने बेरहमी से पीटा। इसके चलते उसकी मौत हो गई। पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा/योगीराज में पुलिस की बर्बरता/वसूली के कारण कई मौतें हुई हैं। इन सभी मौतों के लिए सीएम योगी जिम्मेदार हैं। पार्टी के मुताबिक सीएम योगी ने ऐसी पुलिस बनाई है जो गुंडागर्दी, दबंगई और अपराध कर रही है।