Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Greater Noida: पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़, एक गिरफ्तार तो दूसरा फरार

सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बाद से प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसी के तहत सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई. 

Greater Noida: पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़, एक गिरफ्तार तो दूसरा फरार

सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बाद से प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसी के तहत सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, तो वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. फरार हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

बता दें कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर 02 संदिग्ध सवार व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस ने रूकने का इशारा किया, पर वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से भागने लगे. पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगे. पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है.

बदमाश के पैर में लगी गोली

बदमाश की पहचान सूरज शर्मा निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई. पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में उसको गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर 01 खोखा कारतूस और 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, मोटरसाइकिल और लूटी हुई 02 पीली धातु की चैन बरामद हुई हैं. वहीं दूसरा बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. जिसकी तलाश के लिए कांबिंग जारी है. घायल बदमाश के विरूद्ध लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

रिपोर्ट - सुधीर पाल