Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Moradabad News: दुष्कर्म के आरोपियों पर प्रशासन ने कसी नकेल, सभी मदरसे किए सील, 3 आरोपी पहले से ही जेल में

जिला प्रशासन ने बताया कि आरोपियों के दो मदरसे सरकारी जमीन पर बने हैं। तीसरा मदरसा अवैध रूप से चल रहा था जिसको सील कर दिया गया है। बता दें कि रेप के आरोपी एक डॉक्टर और एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

Moradabad News: दुष्कर्म के आरोपियों पर प्रशासन ने कसी नकेल, सभी मदरसे किए सील, 3 आरोपी पहले से ही जेल में

मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में काम करने वाली दलित नर्स के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर के पिता के जरिए संचालित अवैध मदरसों को सील कर दिया है।

इसे भी पढ़िये - 

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी
जिला प्रशासन ने बताया कि आरोपियों के दो मदरसे सरकारी जमीन पर बने हैं। तीसरा मदरसा अवैध रूप से चल रहा था जिसको सील कर दिया गया है। बता दें कि रेप के आरोपी एक डॉक्टर और एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

10 महीने से अस्पताल में काम कर रही थी पीड़िता

17 अगस्त की रात को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एबीएम अस्पताल में कार्यरत एक दलित नर्स के साथ अस्पताल के डॉक्टर शाहनबाज ने उसे एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। इसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़ित नर्स करीब 10 महीने से अस्पताल में काम कर रही थी। पीड़िता ने जब पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर शाहनबाज और अस्पताल में काम करने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अब मुरादाबाद जिला प्रशासन ने रेप के आरोपी डॉक्टर के परिजनों द्वारा चलाए जा रहे अवैध मदरसों को सील कर दिया है। मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के गांव राजपुर केसरिया में जो मदरसा चलता मिला वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहा था।

आज भी जटपुरा में मौजूद मदरसे के कोई दस्तावेज भी नहीं दिखाए गए । इसके साथ ही आरोपी डॉक्टर के घर को भी सील कर दिया गया है जो राजपुर केसरिया मदरसा में स्थित था। डीएम ने बताया कि अभी जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा सकती है।