Rahul Gandhi के पूर्व ‘घर’ में घुसकर हत्यारों का ‘तांडव’, सीएम योगी ने कर दिया ये इंतजाम !
ये पूरी घटना राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक सिंहपुर ब्लॉक के पन्हौना प्राथमिक विद्यालय में तैनात बताए जा रहे हैं।
यूपी में एक बार फिर बदमाशों का तांडव देखने को मिला। जिसने दिल्ली तक भूचाल ला दिया है। पूरा मामला राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी का है जहां पर अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। शिक्षक अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। यह घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के मां अहोरवा भवानी चौराहे के पास हुई। सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़िये -
क्या था पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। शिक्षक सुनील शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। गुरुवार शाम असलहों से लैस कुछ बदमाश उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनकी पत्नी और दो बच्चों को भी गोलियां लगीं। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
किराए के घर पर रहता था शिक्षक का परिवार
ये पूरी घटना राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक सिंहपुर ब्लॉक के पन्हौना प्राथमिक विद्यालय में तैनात बताए जा रहे हैं। मृतक शिक्षक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी, 6 साल की बेटी और 2 साल के बेटे के साथ शिवरतनगंज थाने के अहोरवा भवानी चौराहे के मुन्ना अवस्थी नामक व्यक्ति के घर पर 3 महीने से किराए पर रह रहे थे। यहां घर के अंदर पूरे परिवार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है।
सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर जताया दु:ख
सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आज अमेठी जिले में जो घटना घटी है वह अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।