Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजनाथ सिंह ने लखनऊ और स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, जानें पांच साल में कितने बढ़ी दोनों नेताओं की संपत्ति

20 मई को उत्तर प्रदेश की लखनऊ और अमेठी लोकसभा सीट में मतदान होना है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. पिछले पांच सालों में दोनों नेताओं की संपत्ति कितनी बढ़ी है आइए जानते हैं.

राजनाथ सिंह ने लखनऊ और स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, जानें पांच साल में कितने बढ़ी दोनों नेताओं की संपत्ति

20 मई को उत्तर प्रदेश की लखनऊ और अमेठी लोकसभा सीट में मतदान होना है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. पिछले पांच सालों में दोनों नेताओं की संपत्ति कितनी बढ़ी है आइए जानते हैं.

 

स्मृति ईरानी की संपत्ति

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से सांसद है. बीजेपी ने इस बार भी इन्हीं अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा है. स्मृति द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार साल 2019 में उनके पास करीब 8,64,300 रूपये नगद थे. जो साल 2024 में कम होकर 1,08,740 रूपये होगे है. 

 

स्मृति ईरानी की चल संपत्ती की बात करें तो साल 2019 में स्मृति के पास कुल मिलाकर 1,53,58,102 रूपये थी. जो साल 2024 में बढ़कर 3,08,94,296   रूपये हो गई हैं. स्मृति ईरानी के पास 2019 में 13,14,853 रूपये की कार थी. जिसकी किमत 2024 में बढ़कर 27,86,053 है.

 

स्मृति ईरानी के पास 2019 में 21,98,631 रूपये के सोने और चांदी के आभूषण थे. जो पिछले पांच साल में बढ़कर के 37,48,440 रूपये के होगे हैं. 2019  में स्म़ति ईरानी के पास कुल 3,08,94,296 रूपये की अचल संपत्ति थी. जो 2024 में बढ़कर 5,66,30,000 रूपये हो गई है. 

 

2019 में स्मृति ईरानी के ऊपर किसी प्रकार का कोई लोन नहीं था, 2024 में स्मति ईरानी के ऊपर 16 लाख रूपये का मोटर लोन है. 

 

राजनाथ सिंह की संपत्ति

 

रक्षा मंत्री राजनाथ लगातार दो बार लखनऊ के सांसद रहे चुक हैं. तीसरी बार फिर वो लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में राजनाथ सिंह के पास 68,000 रूपये नगद थे. जो 2024 में बढ़कर 75,000 रूपये होगे. 2019 में राजनाथ सिंह  के बैंक में 1,4500,821 रूपये थे. जो कि 2024 में बढ़कर 30,216,960 रूपये होगे है. 2019 में राजनाथ सिंह के पास 60 ग्राम सोना था. जिसकी कीमत 1,90,000 रूपये थी. साथ ही 3,00,000 रूपये का एक रत्न था. जिसकी कीमत बढ़कर 2024 में क्रमश: 4,20,000 और 4,00,000 रूपये हो गई है.

राजनाथ सिंह के पास अपने नाम से कोई गाड़ी नहीं हैं. 

 

इसके अलवा राजनाथ सिंह के पास 10,000 रूपये की 32 बोर रिवालवर और 10,000 रूपये की दो नली बंदूक भी है.