चुनाव के बीच दुखद खबर, मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन
एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के लिए कल यूपी की आठ सीटों पर मतदान हुआ और दूसरे चरण की तैयारी जोर से चल रही है, वहीं अब यूपी के मुरादाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखरी सांस ली। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी का बीमारी के चलते निधन हुआ है। मुरादाबाद में वोटिंग के ठीक एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार का निधन हुआ। कल यानी 19 अप्रैल को मुरादाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था।
एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के लिए कल यूपी की आठ सीटों पर मतदान हुआ और दूसरे चरण की तैयारी जोर से चल रही है, वहीं अब यूपी के मुरादाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखरी सांस ली। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी का बीमारी के चलते निधन हुआ है। मुरादाबाद में वोटिंग के ठीक एक दिन बाद बीजेपी उम्मीदवार का निधन हुआ। कल यानी 19 अप्रैल को मुरादाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था।
सर्वेश सिंह की राजनीतिक सफर
मुरादाबाद में सर्वेश सिंह 5 बार के विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। साल 2014 में सर्वेश सिंह मुरादाबाद से सांसद बने थे। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें मुरादाबाद सीट पर टिकट दिया था। बीमारी के चलते वो ज्यादा एक्टिव नहीं थे। बताया जा रहा है कि पहले चरण के मतदान के बाद सर्वेश सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। सर्वेश सिंह लम्बे समय से बीमार थे और फेफड़ों तक संक्रमण फैल गया था। सूत्रों की माने तो उनके हार्ट अटैक आने की बात सामने आ रही था।
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था। वहीं सपा ने एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही बसपा ने इरफान सैफी को इस सीट पर उम्मीदवार घोषित किया था। उनके निधन से बीजेपी में शोक की लहर है।
पीएम मोदी का X पर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कुंवर सर्वेश सिंह को शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करें।