अमेठी-रायबरेली पर कब सुलझेगी पहेली? 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख, राहुल, प्रियंका पर सस्पेंस बरकरार
लोकसभा चुनाव 2024 में पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है वहीं तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है। लेकिन इन दिनों यूपी में चर्चा पांचवें फेज में मतदान वाले 2 सीटों को लेकर हो रही है जिसपर 20 मई को मतदान होना है। कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट में नामांकन की डेडलाइन शुक्रवार यानी 3 मई दोपहर 3 बजे खत्म हो रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 में पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है वहीं तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है। लेकिन इन दिनों यूपी में चर्चा पांचवें फेज में मतदान वाले 2 सीटों को लेकर हो रही है जिसपर 20 मई को मतदान होना है। कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट में नामांकन की डेडलाइन शुक्रवार यानी 3 मई दोपहर 3 बजे खत्म हो रही है।
बीजेपी ने दोनों सीट पर उतारे प्रत्याशी
बीजेपी ने तो दोनों ही सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं लेकिन कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।बीजेपी ने अमेठी से इस बार भी स्मृति ईरानी पर अपना भरोसा जताया है जबकि रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने अपने ही गढ़ की 2 सीटों के लिए अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस लीडरशिप ने अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी का फैसला राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा पर छोड़ दिया है। दोनों गुरुवार रात तक अपना फैसला सुना देंगे।
चुनाव न लड़ने से गलत मैसेज जाएगा
कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। सूत्रों के मुताबिक, खरगे ने संकेत दिया है कि अमेठी और रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने से गलत मैसेज जाएगा।
फाइल डिसीजन राहुल और प्रियंका लेंगे
वैसे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का फैसला कांग्रेस नेतृत्व ने पूरी तरह से राहुल और प्रियंका पर छोड़ दिया है। दोनों यूपी की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझते हैं। सूत्रों की मानें, तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज रात तक अपना फाइनल डिसीजन ले लेंगे।
कल फतेहपुर सीकरी भी जाएंगी प्रियंका गांधी
इस बीच प्रियंका गांधी शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी में रोड शो करेंगी। रोड शो का समय दोपहर 3.30 बजे रखा गया है। सवाल अब भी यही है कि क्या प्रियंका नामांकन करने के बाद रोड शो करने फतेहपुर सीकरी जाएंगी या ये कांग्रेस का संदेश है कि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ रही हैं।