Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जियाउल हक की 7 दिन की रिमांड मंजूर, आतंकी गतिविधियों में शामिल है जियाउल हक

आतंकी गतिविधियों में संलिप्त जियाउल हक की रिमांड मंजूर हो गई है. इस पर भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी को भेजने का आरोप है. सूचनाएं पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को देने के मामले में जियाउल हक को गिरफ्तार किया गया है.

जियाउल हक की 7 दिन की रिमांड मंजूर, आतंकी गतिविधियों में शामिल है जियाउल हक

आतंकी गतिविधियों में संलिप्त जियाउल हक की रिमांड मंजूर हो गई है. इस पर भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी को भेजने का आरोप है. सूचनाएं पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को देने के मामले में जियाउल हक को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने भारतीय सेना की सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहे एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया. एजेंट का नाम जियाउल हक है. जियाउल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. जियाउल हक को मई, 2024 में उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से पकड़ा गया है. जियाउल से पूछताछ के बाद उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल ATS मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को UP ATS को फरार चल रहे जियाउल हक के संतकबीरनगर जिले में होने की सूचना मिली थी. सूचना पर ATS ने जिले में अपना जाल बिछाया. सूचना सही पाई गई और जियाउल खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को मिला. ATS ने जियाउल हक को दबोच लिया और पूछताछ के लिए अ साथ ले गई.

बिहार का निवासी है आरोपी

आरोपी मूल रूप से बिहार के पश्चिम चम्पारण का निवासी है. वह भारतीय सेना की ख़ुफ़िया जानकारियां पाकिस्तान को भेजने वाली ISI टीम का सदस्य है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश ATS ने 10 नवम्बर, 2023 को इजहारुल हुसैन और रियाजुद्दीन नाम के दो ISI एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. तब ATS ने पता लगाया था कि मार्च से अप्रैल 2022 के बीच गाजियाबाद के रियाजुद्दीन के खाते में संदिग्ध तौर पर 60 से 70 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इन खातों में बिहार के पश्चिम चम्पारण निवासी इजहारुल हुसैन का मोबाइल नंबर ऑपरेट हो रहा था. तब ATS ने गहराई से जांच में पाया था कि ये पैसे भारतीय सेना के साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की जानकारियां हासिल करने के मकसद से भेजे जा रहे थे.