Israel ने मचाया भयंकर 'तांडव', विस्फोटक मिसाइलें देख दहल उठा Lebanon, हुए ऐसे हवाई हमला पाकिस्तान की उड़ी नींद !
इस बीच शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। ये हमला नेतन्याहू के यूएनजीसी में भाषण के बाद हुआ। लेबनान में इजरायल का ये सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।
इजरायल दक्षिणी लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इजरायल लेबनान के उन रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है, जहां हिजबुल्लाह के आतंकियों ने अपने हथियार छिपा रखे हैं। इजरायली सेना हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर चुन-चुन कर बमबारी कर रही है, जिसमें उसके कमांडर मारे जा रहे हैं। 9 दिनों से चल रहे युद्ध में इजरायली हमलों में अब तक लेबनान के 700 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 2600 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुक्रवार के हमले में भी 25 लोगों की जान चली गई। इसमें हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन की भी मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को इजरायल ने हमलों में हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट कमांडर मोहम्मद सरूर को मार गिराया था।
इसे भी पढ़िये -
इजरायल की एयरस्टाइक से थर्राया लेबनान
इस बीच शुक्रवार देर शाम (भारतीय समयानुसार) इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। ये हमला नेतन्याहू के यूएनजीसी में भाषण के बाद हुआ। लेबनान में इजरायल का ये सबसे भीषण हमला माना जा रहा है। इसके चलते आसमान में धुएं के बादल छा गए। इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर भी हमला किया था। ये हेड ऑफिस एक रियाशी इमारत के नीचे अंडरग्राउंड में बना था। बताया जा रहा था कि हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह ने का इमारत के नीचे एक बंकर बना रखा था। सूत्र तो ये भी कह रहे थे कि नसरल्लाह भी बंकर में हो सकता है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इससे इनकार किया है। बताया जा रहा है कि हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका को भी इसकी जानकारी दी थी। इन हमलों में 6 इमारतें पूरी तरह तबाह हो गईं। इस हमले में 2 लोगों की मौत हुई है।
हमले से दहल गई लेबनान की राजधानी
इस हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अपना अमेरिकी दौरा बीच में ही छोड़ दिया है और तुरंत इजरायल लौट रहे हैं। हमलों को लेकर इजरायली सेना ने भी बयान जारी किया। शुक्रवार को सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी बेरूत के दहिएह उपनगर में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाया, जिससे लेबनान की राजधानी दहल गई और शहर में धुएं के घने बादल छा गए। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि हमलों में कितने लोग मारे गए हैं। लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि हमलों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और आम नागरिक सुरक्षित जगहों पर पलायन कर रहे हैं।
ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल न पहुंच सके - नेतन्याहू
इस बीच, युद्ध के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मंच पर लेबनान और हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। इतना ही नहीं, नेतन्याहू ने यूएनजीए के मंच से ईरान को भी खुलेआम धमकी दी, जिसके विरोध में कई देशों के प्रतिनिधियों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल न पहुंच सके। ईरान द्वारा हिजबुल्लाह को समर्थन दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि इजरायल तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसके बंधक नागरिक सुरक्षित घर वापस नहीं लौट आते।
इजरायली पीएम की हिजबुल्लाह को धमकी
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि हम गाजा में हमास से तब तक लड़ेंगे जब तक हमें पूरी जीत नहीं मिल जाती। इजरायल भी शांति का पक्षधर है। लेकिन अगर उनके देश पर हमला हुआ तो वे किसी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भले ही हिजबुल्लाह की पकड़ सभी महाद्वीपों में है, लेकिन वे तब तक युद्ध जारी रखेंगे जब तक हिजबुल्लाह और उसके प्रमुख हसन नसरल्लाह का सफाया नहीं हो जाता। युद्ध के कारण इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में आने का उनका कोई इरादा नहीं था। लेकिन वे लेबनान, ईरान और हिजबुल्लाह को बेनकाब करने के लिए यहां आए हैं।
जल्द इजरायल करेगा जमीनी जंग !
आपको बता दें कि इजरायल ने लेबनान की सीमा के पास सैकड़ों टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां तैनात कर दी हैं। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इजरायल बहुत जल्द कभी भी लेबनान पर हमला कर सकता है। यानी जमीनी युद्ध शुरू हो सकता है। लेबनान का दक्षिणी हिस्सा इजरायल के उत्तर में स्थित है। अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये हमले कब और किस समय होंगे। लेकिन ये बहुत जल्द होंगे।
हिजबुल्लाह की सेना अपने ज़्यादातर हमले इसी जमीन से करते हैं। हाल ही में हुए इजरायल ने लेबनान में सीक्रेट ऑपरेशन करके दुनियाभर को चौंका दिया हा। ये सीक्रेट ऑपरेशन पेजर और वॉकी-टॉकी के विस्फोट थे। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने भी खुलासा किया है कि उनका देश संभावित ज़मीनी हमले के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि इजरायल ज़मीनी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है इससे साफ साबित है कि इजरायल कभी भी युद्ध शुरू कर सकता है। जैसे उसने गाजा पट्टी में अंदर घुसकर हमास का खत्मा किया था। वैसे ही वो लेबनान में अंदर घुसकर हिजबुल्लाह को भी खत्म करने की ताक में लगा है।
इजरायल की धमकी से डरा लेबनान
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अनुसार, लड़ाई के कारण लेबनान में 2,00,000 से अधिक लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा है। इजरायली अधिकारियों ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर हिजबुल्लाह ने अपने हमले जारी रखे तो लेबनान में गाजा जैसी तबाही मच जाएगी। इन बयानों ने इस डर को और बढ़ा दिया है कि गाजा में देखी गई तबाही लेबनान में भी दोहराई जा सकती है, जिससे संघर्ष और बढ़ सकता है।
पेजर हमलों के बाद इजरायल का नया कहर
पहले गाजा और अब बेरूत। इजरायल ने लेबनान पर बम बरसाए हैं। इजरायल पिछले तीन-चार दिनों से बेरूत और लेबनान के दूसरे शहरों पर हमला कर रहा है। पेजर हमलों के बाद ये नया कहर लेबनान पर भारी पड़ रहा है। इजरायली हमलों के बाद लेबनान की लगभग सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इजरायली हमलों और हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई के बीच कोई भी एयरलाइन कंपनी बेरूत जाने का जोखिम नहीं उठा रही है।
19 साल पहले की तस्वीर कुछ और
लेबनान हमेशा से ऐसा नहीं था और कभी इसे मध्य पूर्व का स्विट्जरलैंड और पेरिस कहा जाता था। लेकिन धीरे-धीरे ये इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद का गढ़ बन गया। यही वजह है कि लेबनान की राजधानी बेरूत इजरायली बमों से तबाही झेल रही है। आज ये खूंखार आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का गढ़ है। लेकिन 19 साल पहले इसकी तस्वीर ऐसी नहीं थी। बेरूत आधुनिक, आजाद ख्यालों वाला और कट्टरपंथ से दूर था। इसकी राजधानी बेरूत ने दुनिया के सबसे अमीर पर्यटकों का खुले दिल से स्वागत किया। लेबनान में स्विमसूट, बीच, चहल-पहल भरी सड़कें और आजादी से घूमते लोग थे।