Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

स्वाती मालीवाल से बदसलूके के मामले में आप नेता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- बीजेपी के लोगों ने..

बीती 13 मई को आप राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले को लेकर आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. 

स्वाती मालीवाल से बदसलूके के मामले में आप नेता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- बीजेपी के लोगों ने..

बीती 13 मई को आप राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले को लेकर आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

‘केजरीवाल की बेल से बौखलाई बीजेपी’
आतिशी ने कहा, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट के तहत स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई को भेजा गया. इसके पीछे कारण था स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाकर आरोप लगाना. उनका इरादा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का था, वो उस समय उपलब्ध नहीं थे, फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए, आज एक वीडियो सामने आया है, उस वीडियो ने स्वाति के झूठ को सामने रख दिया.’

‘विभव को स्वाति ने धमकाया’
आतिशी ने कहा, ‘कम्प्लेन में स्वाति मालीवाल कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई, वो उस पिटाई के बाद दर्द से कराह रही थीं.  उन्होंने लिखा कि उनका सिर टेबल पर लग गया, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, स्वाति मालीवाल उस ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं. विभव कुमार जिनपर उन्होंने आरोप लगाया उनको भी धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे हुए नहीं है. वो विभव कुमार को धमका रही हैं और कहीं पर वो इस बात का जिक्र नहीं करती जो उनको धमका रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आज के वीडियो में स्वाति मालीवाल के लगाए गए आरोप झूठे हैं. वो 13 मई की सुबह बिना किसी अपोइंट के पहुंचीं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से उनका अपॉइंटमेंट है और वो पुलिसवालों से झगड़ा करके सीएम रेजिडेंस में घुस गईं. सुरक्षा बलों ने कहा कि आपका अपॉइटमेंट आज नहीं है. वेटिंग रूम में बैठने के कुछ देर बाद सीएम रेजिडेंस की मेन बिल्डिंग में घुस गईं,

उन्होंने कहा सीएम को बुलाओ अभी मिलना है.’
आतिशी ने कहा, ‘सीएम से मिलने के लिए वो जबरदस्ती कर रही थीं. तब विभव कुमार को इस बात की जानकारी दी गई. उन्होंने ड्राइंग रूम से घर के अंदर जाने की कोशिश की. इस घटना से ये साबित हो रहा है कि ये बीजेपी का षड्यंत्र था. तभी सुबह-सुबह सीएम से मिलने से मना कर दिया. फिर तीन दिन बाद बीजेपी एक नए झूठ के साथ स्वाति मालीवाल को सामने ले आई. जिस प्रकार से साफ है कि ये स्वाति मालीवाल के झूठ को सामने लेके आता है.’