Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

लोकसभा चुनाव 2024 दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, खर्च के मामले में अमेरिका को छोड़ा पीछे

पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इसी बीच चुनाव को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया कि इस बार का लोकसभा चुनाव पूरी दुनिया का सबसे महंगा चुनाव है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि इस चुनाव में 1.35 लाख करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है. जो 2019 के चुनाव में खर्च हुए 60 हजार करोड़ का दोगुना होगा. 

लोकसभा चुनाव 2024 दुनिया का सबसे महंगा चुनाव, खर्च के मामले में अमेरिका को छोड़ा पीछे

देश में दो चरणों के मतदान पूरे हो चुके है. चुनाव को लेकर शहर और गांव दोनों जगहो में लोगो के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. इसी बीच चुनाव में खर्च होने वाले रूपये को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव में खर्च करने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है.

गैर-लाभकारी संगठन सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (सीएमएस) के अध्यक्ष एन भास्कर राव ने  रिपोर्ट में दावा किया है. कि इस चुनाव में करीब 1.35 लाख करोड़ रूपये खर्च होने के अनुमान है. जो पिछले चुनाव में खर्च हुए 60 हजार करोड़ रूपये का दोगना से ज्यादा है.

जनसभा औऱ रैलियों में सबसे ज्यादा खर्च

रिपोर्ट में बताया गया कि इस खर्च में राजनीतिक दलों और संगठनों, उम्मीदवारों, सरकार और निर्वाचन आयोग सहित चुनावों से संबंधित प्रत्यक्ष या परोक्ष सभी खर्च शामिल हैं.  उन्होंने प्रारंभिक व्यय अनुमान को 1.2 लाख करोड़ रुपये से संशोधित कर 1.35 लाख करोड़ रुपये कर दिया. इसमें चुनावी बॉन्ड के खुलासे के बाद के आंकड़े और सभी चुनाव-संबंधित खर्चों का हिसाब शामिल है.

चुनाव ऐलान के पहले से खर्च होते है रूपये

रिपोर्ट में बताया गया कि अब नेता डोर टू डोर जा कर प्रचार कम करते है. जनसभा और रैलियों के माध्यम से ज्यादा प्रचार किया जाता है. जिसकी वजह से चुनाव में खर्च बढ़ गया है. सभी पार्टियों में स्थानीय नेता को टिकट ना देकर बाहरी नेता को टिकट दी जा रही है. इसके अलावा अब वर्कर्स पर बहुत खर्च होता है. 



हर वोटर पर 1400 रूपये खर्च का अनुमान 

रिपोर्ट में बताया कि चुनाव की घोषणा से पहले ही खर्चे होने शुरू हो जाते हैं. राजनीतिक रैलियां, परिवहन, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति सब पर खर्च होता है.चुनावों के प्रबंधन के लिए निर्वाचन आयोग का बजट कुल व्यय अनुमान का 10-15 प्रतिशत होने की उम्मीद है. भारत में 96.6 करोड़ मतदाताओं के साथ, प्रति मतदाता खर्च लगभग 1,400 रुपये होने का अनुमान है.

पिछले चुनावों का खर्च

2004

14000

2009

20,000

2014

30,000

2019

55,000+

अमेरिका से ज्यादा महंगा चुनाव 

2024 का लोकसभा चुनाव अमेरिका के चुनाव से भी ज्यादा महंगा चुनाव होने वाला है. साल 2020 में अमेरिका में हुए चुनाव में 14.4 अरब डॉलर या लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये खर्च हुआ था, लेकिन भारत में खास बात ये है कि राजनीतिक दल खर्च तो बहुत करते है. लेकिन चुनाव आयोग को खर्च कम दिखाते है.