मारपीट के आरोप पर दिल्ली में मचा बवाल, राजनीति में कैसे आईं स्वाति मालीवाल ?
स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. वैसे तो स्वाति मालीवाल अक्सर सुर्खिया में रहती हैं, लेकिन इस बार स्वाति विभव कुमार की वजह से चर्चा में आई हैं.
स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. वैसे तो स्वाति मालीवाल अक्सर सुर्खिया में रहती हैं, लेकिन इस बार स्वाति विभव कुमार की वजह से चर्चा में आई हैं. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है. इस रिपोर्ट के जरिए आपके बताते हैं स्वाति मालीवाल से जु़ड़े तथ्यों के बारे में.
स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली की सियासत में हलचल मची है. वैसे तो स्वाति मालीवाल अक्सर सुर्खिया बटोरती रहती है. लेकिन इस बार स्वाति मालीवाल विभव कुमार की वजह से चर्चा में आई हैं. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है.
कौन हैं स्वाति मालीवाल ?
इस वक्त स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं. वो दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख भी रह चुकी हैं. उन्होंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की सदस्य से लेकर राज्यसभा सदस्य बनने का सफर तय किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. जिसके बाद वो काफी लाइम लाइट में आ गई थी.
स्वाति मालीवाल का राजनीतिक सफर
स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वो सामाजिक कार्य करने के लिए टीचर बनीं. वो गरीब बच्चों को पढ़ाती थीं. साथ ही आईएसी आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य बनीं. आईएसी के बैनर के तले जन लोकपाल आंदोलन शुरू हुआ था. इस आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का गठन हुआ. 2015 में स्वाती दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बनीं थीं. वहीं 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली .
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. जिसमें उन्होनें अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता ने ही उनका यौन शोषण किया था. वो गुस्से में उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे. इस वजह से वो कई बार डर कर पलंग के नीचे छिप जाती थी. उन्होंने कई रातें ऐसे ही छुप कर बिताई हैं.
उन्होंने आगे कहा था कि जब तक वो अपने पिता के साथ रही, तब तक कई बार उनके साथ ऐसा हुआ. दिल्ली में जब भी कोई क्राइम होता है या महिलाओं को लेकर कोई मामला सामने आता है तो स्वाति मालीवाल आगे आकर उसके विरोध में खड़ी होती है. पिछले साल जब भारतीय महिला पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे तब भी स्वाति मालीवाल ने इसका जमकर विरोध किया था.
क्या है मामला ?
स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार जो सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए हैं. उन पर सीएम आवास में बदसलूकी का आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने X पर लिखा कि है कि 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें.'
13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी. फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं, लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी. तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं. कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया. X पर पोस्ट करके स्वाति ने अपना पक्ष रखा है. हालांकि AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी.