Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Success Story: जो शख्स था कभी खाने को मोहताज, चाय बेच बन गया करोड़पति, इसकी कामयाबी जान माथा चकरा जाएगा !

Success Story: आपने जो चाय वाले देखे होंगे, उनमें से ज्यादातर छोटी-सी टपरी डालकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। लेकिन, हम आपको एक ऐसे चाय वाले की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपनी दुकान से करोड़ों रुपये छाप लिए....

Success Story: जो शख्स था कभी खाने को मोहताज, चाय बेच बन गया करोड़पति, इसकी कामयाबी जान माथा चकरा जाएगा !
Image Credit: Instagram

Success Story: देश में हर आदमी की सुबह चाय से होती है. इसके बाद तो चुस्की का सिलसिला दोपहर और शाम तक चलता है हर नुक्कड़, चौराहे और दफ्तरों के बाहर चाय के स्टॉल पर भीड़ लगी रहती है। चाय की इस अहमियत को ध्यान में रखकर एक लड़के ने करोड़ों का कारोबार खड़ा कर दिया। अभी तक आपने जो चाय वाले देखे होंगे, उनमें से ज्यादातर छोटी-सी टपरी डालकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। लेकिन, हम आपको एक ऐसे चाय वाले की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपनी दुकान से करोड़ों रुपये छाप लिए....

सोशल मीडिया में पर छाई चाय वाले की वीडियो

सोशल मीडिया पर छाई छोटे से वीडियो क्लिप में देख सकते है ये शक्स हाफ पैंट और टी-शर्ट पहनकर ठेला लेकर आता हैं, जिसपर चाय बनाने का पूरा सामान रखा हुआ था फिर धीरे-धीरे कर सारा सामान ठेले से नीचे उतार लेते हैं और दुकान को सजाना शुरू कर देते हैं। एक बंदा बड़े से बर्तन में चाय बनाने लगता है यह अपने चाय को तब तक उबालते है जब तक वो गाढ़ा ना हो जाए। इनके चाय में जो मसाला डालता वो ये अपने घर से बना कर लाते है और यह मसाला दूसरी कोई जगह नहीं मिलती है। इनके रोज़ के ग्राहकों का कहना है कि सिर्फ नाम में ही नहीं चाय में भी बहुत दम है। यहां मिडिल क्लास आदमी से ले करके करोड़पति सब चाय पीने आते है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे हैं कमेंट

सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियोअब तक 4.7 मिलियन यानी 47 लाख बार देखा जा चुका है,  लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि वो अभी चाय की दुकान खोलने जा रहा है। एक कमेंट में लिखा गया कि इस काम में तो सचमुच बहुत कमाई है।वीडियो इंस्टाग्राम पर liveforfood007 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।