Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ये स्कीम है गजब की, पुराना एसी लाओ और 5 स्टार रेटिंग वाला एसी घर ले जाओ, देखिए कब और कहां लागू है स्कीम

भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है और इस मौसम में एसी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में एसी खरीदने वालों के लिए एक गज़ब की स्कीम आई है, जहां से कोई भी पुराना एसी देकर अच्छे डिस्काउंट के साथ ब्रांड न्यू 5 स्टार एसी खरीद सकता है. बता दें कि यह स्कीम BSES ने शुरू की है. BSES ने दिल्ली में एसी Replacement Scheme की शुरूआत की है. 

ये स्कीम है गजब की, पुराना एसी लाओ और 5 स्टार रेटिंग वाला एसी घर ले जाओ, देखिए कब और कहां लागू है स्कीम

भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है और इस मौसम में एसी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में एसी खरीदने वालों के लिए एक गज़ब की स्कीम आई है, जहां से कोई भी पुराना एसी देकर अच्छे डिस्काउंट के साथ ब्रांड न्यू 5 स्टार एसी खरीद सकता है. बता दें कि यह स्कीम BSES ने शुरू की है. BSES ने दिल्ली में एसी Replacement Scheme की शुरूआत की है.

इस स्कीम के तहत दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के कंज्यूमर अपने पुराने  AC के बदले ब्रांड न्यू 5 स्टार एसी खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत 63 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मौका मिलेगा.

40 अलग-अलग मॉडल्स मौजूद

इस स्कीम के तहत 40 अलग-अलग मॉडल्स के एसी खरीदे जा सकते हैं. इसमें विंडोज़ और स्प्लिट इनवर्टर एसी के भी ऑप्शन हैं. इनमें टॉप ब्रांड के भी AC हैं, इनमें से LG, Bluestar, Godrej, Voltas, और Lloyd समेत कई मशहूर ब्रांड के एसी मौजूद हैं.

एक साल में 3 हजार यूनिट्स की सेविंग

स्कीम के तहत कंज्यूमर एक साल में 3 हजार यूनिट्स इलेक्ट्रिसिटी सेविंग कर सकते हैं, यानि 29 हजार रुपये की सेविंग पक्की है, लेकिन शर्त यह है कि तय नियम पर ही एसी चलाना होगा.

एक कंज्यूमर तीन एसी कर सकता है एक्सचेंज

बता दें कि कंज्यूमर एक CA नंबर पर तीन AC तक एक्सचेंज कर सकते हैं. स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंज्यूमर अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं. इसके अलावा 19123 या 19122 नंबर पर कॉल या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

स्कीम का मकसद

इस स्कीम का मकसद है कि AC खरीदने वाले ना सिर्फ नई टेक्नोलॉजी को अपना पाएंगे, बल्कि ग्रीन फ्यूचर के लिए सहयोग भी देंगे. इससे पावर लोडिंग की समस्या से भी निपटा जा सकता है.