Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

स्वाति मालीवाल से विभव कुमार की मारपीट, पुलिस ने फेक सीन को फिर किया रिपीट

आम आदमी पार्टी में इन दिनों खूब घमासामन मचा हुआ है. AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

स्वाति मालीवाल से विभव कुमार की मारपीट, पुलिस ने फेक सीन को फिर किया रिपीट

आम आदमी पार्टी में इन दिनों खूब घमासामन मचा हुआ है. AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मालीवाल का आरोप है कि वह सीएम केजरीवाल के घर गई तो वहां बिभव ने उन्हें खूब मारा-पीटा. वहीं अब सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर काउंटर केस कर दिया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बिभव ने भी स्वाति मालीवाल पर इल्जामों की झड़ी लगा दी है.

समझिए बदसलूकी का मामला !

बदसलूकी और मारपीट की घटना 13 मई की.
सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं.
3 दिन बाद यानी 16 मई को पुलिस ने बयान दर्ज किया.
स्वाति की शिकायत पर विभव के खिलाफ FIR दर्ज.
दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की.
17 मई को पुलिस सीएम आवास पहुंची और सीन रीक्रिएट किया.
18 मई को पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया.

विभव के खिलाफ FIR

स्वाति मालीवाल ने FIR में कहा कि मुझे 7 से 8 थप्पड़ मारे गए. स्वाति बोलीं कि मैं चीख रही थी और मैं पूरी तरह से शॉक्ड थी,मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी, उसने मेरी शर्ट को खींचा. मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया जिस वजह से मैं बहुत दर्द में थी. फिर भी मुझ पर हमला जारी रहा. पीरियड्स के विषय में बताने के बावजूद मेरे पेट पर लात मारी. मैं किसी तरह से छूटने में कामयाब रही.मैं इस हमले से बहुत सदमे में थी. मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी.

स्वाति के खिलाफ विभव की शिकायत

विभव कुमार ने स्वाति के खिलाफ 4 पेज की शिकायत दर्ज कराई.
विभव कुमार ने शिकायत में 13 मई के घटनाक्रम का जिक्र  किया.
13 मई की सुबह 8.40 बजे स्वाति ने सीएम आवास में जबरन घुसने की कोशिश की.
वेटिंग एरिया में पहुंचने के बाद स्वाति ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
9 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में घुसीं.
9.20 बजे विभव पहुंचे तो मालीवाल की एंट्री की जांच की.
स्वाति मालीवाल से विनम्रता पूर्वक बाहर जाने का कहा गया.
स्वाति ने मुझे धक्का दिया और चिल्लाती रहीं.
लगभग 9.24 बजे सिक्योरिटी को सीएम हाउस में अंदर बुलाया गया.
करीब 9.35 बजे स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर निकल गईं.

13 मई को क्या-क्या हुआ था? 

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने CM आवास में सीन रीक्रिएट किया. पुलिस स्वाति को लेकर सीएम आवास पहुंची, ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था. सीन रिक्रिएशन के 40 मिनट तक चला और पुलिस ने मामले समझने की कोशिश की.

रिक्रिएशन का घटनाक्रम

शुक्रवार की शाम 4 बजकर 40 मिनट पर FSL टीम सीएम आवास पहुंची.
जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम साथ में मौजूद रही.
शाम 5 बजकर15 मिनट पर FSL की टीम जांच के बाद वापस लौट गई.
6 बजकर 15 मिनट पर FSL की टीम अपने हैवी इक्विपमेंट के साथ वापस लौटी.
8 मिनट के बाद दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम आवास पहुंची.
7 बजकर 5 मिनट पर स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलीं.
दिल्ली पुलिस और FSL की टीम 12 बजकर 15 मिनट पर सीएम आवास से बाहर निकलीं.

सीन रिक्रिएशन में क्या-क्या हुआ

सीएम आवास पर 40 मिनट का सीन रिक्रिएशन हुआ.
सीन रिक्रिएशन में पुलिस ने देखा क्राइम सीन पर कहां क्या था.
वह सोफा कहां था जिस पर स्वाति मालीवाल बैठी थीं.
सोफे से कितनी दूरी पर टेबल थी.
आरोपी बिभव कुमार कहां से आए थे.
किस जगह पर स्वाति मालीवाल से मारपीट हुई.
स्वाति को कैसे मारा और धक्का दिया गया.
साथ ही स्वाति की बताई जगहों से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिया.
मौके की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई.

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है. फिलहाल आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से हिरासत में ले लिया है.  दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई. वहीं मामले पर BJP की टीम फिलहाल फ्रंट फुट पर खेल रही है.