On Demand चोरी करने वालों पर चला चाबुक, 5 मिनट में उड़ा देते थे कार, 17 चोरियों की कार के साथ पकड़े गए ये आरोपी
पिछले कई वर्षों से विभिन्न राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इन पर विभिन्न जनपदों में दर्जनों से अधिक मामले दर्ज हैं।
दिल्ली से सटी नोएडा पुलिस की सीआरटी टीम और स्वाट टीम ने अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक कुख्यात गैंग का पर्दाफाश किया है।
ये भी पढ़े- राजधानी दिल्ली में एक और बड़ा हादसा, सब्जी मंडी में तेज बारिश के बीच भरभराकर गिरी बिल्डिंग, मचा हड़कंप
इस कार्रवाई में गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से चोरी की 17 गाड़ियां और चोरी में उपयोग किए गए उपकरण भी बरामद किए गए हैं। मामला नोएडा थाना सेक्टर 24 का बताया जा रहा है।
डीसीपी नोएडा जॉन, राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग पिछले कई वर्षों से विभिन्न राज्यों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इन पर विभिन्न जनपदों में दर्जनों से अधिक मामले दर्ज हैं। ये शातिर चोर गाड़ियों के शीशे तोड़ने के लिए गुलेल और हथौड़ी का इस्तेमाल करते थे और महज 5 मिनट के भीतर वाहन चोरी कर लेते थे।
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद 17 चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि इस गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए प्रयासरत है। इस सफलता पर पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और वाहन सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया है।