Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या क्यों हो गई कम ? सरकार को बिल पास कराने में होगी मुश्किल !

केंद्र सरकार की ओर से नामित चार सांसदों के कार्यकाल समाप्त हो गए हैं. जिसके बाद सदन में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 90 से 86 हो गई है.

राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या क्यों हो गई कम ? सरकार को बिल पास कराने में होगी मुश्किल !

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लोकसभा में पूर्ण बहुमत गंवा दिया. लेकिन अब मुश्किल राज्यसभा में भी खड़ी हो गई है. क्योंकि राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या घटकर अब 86 हो गई है. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से नामित चार सांसदों के कार्यकाल समाप्त हो गए हैं. जिसके बाद सदन में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 90 से 86 हो गई है. NDA के पास सदन में 101 सांसदों की ताकत है, जो बहुमत से कम है. राज्यसभा में इस वक्त 226 सदस्य हैं लेकिन 19 सीटें खाली हैं.

ये भी पढ़ें - दिल्ली से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए वो क्या है 

इन 19 खाली सीटों में जम्मू-कश्मीर से 4 और नामित सदस्यों की 4 सीटें हैं. इसके अलावा 11 सीटें असम, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश,राजस्थान, त्रिपुरा से हैं. इन 19 सीटों में से कई सीटें राज्यसभा सांसदों के लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने की वजह से खाली हुई हैं. 

चुनाव आयोग ने तारीखों का नहीं किया ऐलान

मौजूदा वक्त में राज्यसभा की वर्तमान सदस्य संख्या 226 है. जिसमें-
बीजेपी- 86 सदस्य
कांग्रेस- 26 सदस्य
टीएमसी- 13 सदस्य

वहीं चुनाव आयोग ने अभी तक रिक्त हुई 11 सीटों को भरने के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

रिटायर हुए सांसद

राकेश सिन्हा
राम शकल
सोनल मानसिंह 
महेश जेठमलानी 

सरकार को क्या होगी दिक्कत ?
इन सदस्यों के रिटायरमेंट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सरकारर को महत्वूर्ण बिल सदन से पास कराने में दिक्कत हो सकती है. हालांकि बीजेपी का अपने सहयोगियों पर भरोसा बरकरार है. वहीं दूसरी ओर मनोनीत सदस्यों की जल्द भरपाई भी संभव है. 

राज्यसभा में सदस्य
बता दें कि राज्य सभा में अधिकाधिक 250 सदस्यं हो सकते हैं. इनमें 238 सदस्यर राज्योंत और संघ राज्ये क्षेत्रों के प्रतिनिधि हो सकते हैं. इसके अलावा 12 सदस्योंर को देश के राष्ट्रनपति नामित कर सकते हैं.