NEET UG Result 2024 Declared: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
NEET UG Result 2024 Declared: एनटीए द्वारा जारी किए रिजल्ट को चेक करने के लिए आप xam.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in दोनों में से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
NEET UG Result 2024 Declared: नीट परीक्षा लीक 2024 मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने दोबारा सभी कैंडिडेट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आज यानी कि 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें नीट का रिजल्ट?
एनटीए द्वारा जारी किए रिजल्ट को चेक करने के लिए आप xam.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in दोनों में से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं
यहां NEET UG 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
अब रोल नंबर की मदद से चेक करें
ये भी पढ़े UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर कराई दर्ज, कारण बताओ नोटिस किया जारी
पहली बार सुप्रीम कोर्ट का दखल, दोबारा रिजल्ट घोषित
नीट परीक्षा में रिजल्ट को दोबारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी किया गया है। नीट परीक्षा लीक को लेकर देशभर में विवाद हुआ, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। अब सभी अभ्यर्थियों के नतीजे दोबारा जारी किए गए हैं। 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट इससे पहले 4 जून को जारी किया गया था। जिसमें कुल 67 टॉपर्स घोषित किए गए थे, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक होने का आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। नतीजे एग्जाम में शामिल सभी 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के घोषित किए गए हैं। अब इसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट नीट मामले में अगली सुनवाई करेगा।
इन सेंटरों पर था विवाद
नीट पेपर लीक को लेकर हरियाणा का झज्जर और गुजरात का गोधरा परीक्षा केंद्र परीक्षा को लेकर विवादों में रहा। झज्जर केंद्र से 6 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में 720 नंबर प्राप्त किए थे, जिस कारण यह सेंटर विवादों में रहा। वहीं, गोधरा के एक परीक्षा केंद्र पर 5 राज्यों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इन दोनों की केंद्रों पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप अभ्यर्थी लगा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में परीक्षा से एक दिन पहले कई अभ्यर्थियों को नीट यूजी का पेपर मिल गया था और उन्हें रात कर जवाब याद कराए गए। इस मामले में अभ्यर्थी अनुराग को गिरफ्तार किया गया है और उसने अपना गुनाह कबूल भी किया है। अनुराग परीक्षा से पहले वाली रात में पटना के NHAI गेस्ट हाउस में रूका था और वहीं पर उसे पेपर मिले थे।