Rajasthan Safai Karami Bharti: राजस्थान में होगी सफाई कर्मियों की आज से बंपर भर्ती, अनपढ़ भी करें अप्लाई
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न नगर निकायों में सफाई कर्मचारी के कुल 23820 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 11 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग ने 7 अक्टूबर से सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया हैं। उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विभाग की ओर से इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था।
यह भी पढ़िए- इस विभाग में निकली 2 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती...रजिस्ट्रेशन शुरू, सैलेरी उड़ा देगी होश
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न नगर निकायों में सफाई कर्मचारी के कुल 23820 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 11 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस आयु तक के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। आवेदक के पास सड़क सफाई और सीवरेज सफाई का एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र में छूट भी दी गई है।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये तथा आरक्षित वर्ग एवं दिव्यांग आवेदकों के लिए 400 रुपये है। अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 अधिसूचना पर क्लिक करें।
अब अधिसूचना पढ़ें तथा नियमानुसार आवेदन करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा सबमिट करें।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया
सफाई कर्मचारी के पदों को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके प्राप्त आवेदनों में से श्रेणीवार पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।