SSC ने सीजीएल 2024 टियर 1 एग्जाम का शेड्यूल किया जारी, इस तारीख तक आवेदन में कर सकते हैं सुधार, ऐसे करें चेक
SSC CGL 2024: एसएससी ने सीजीएल 2024 टियर 1 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए एप्लाई किया था. उनके लिए सुधार विंडो 10 से 11 अगस्त तक खुली रहेगी.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर1 परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन कराया है. वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर परीक्षा की तारीखों को देख सकते हैं. टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर तक कराया जाएगा.
आधिकारिक सूचना में आयोग ने कहा, “आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर- I) 9 सितंबर, 2024 से 26 सितंबर, 2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।"
17727 पदों में होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से 17727 पदों में भर्ती होगी. वहीं अगर उम्मीदवार की उम्र की बात करें तो इस एग्जाम में 18 साल से लेकर 32 साल के छात्र आवेदन कर सकते है.
ये छात्र कर सकते हैं परीक्षा
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. हालांकि JSO पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बारहवीं में गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या फिर ग्रेजुएशन में स्टेटिक्स विषय पढ़ा होना चाहिए.
दो भागों में होगी परीक्षा
SSC CGL की परीक्षा दो भागों में कराई जाएगी. जिसमें पहले टायर 1 की परीक्षा है. जो कंप्यूटर माध्यम से होगी, जिसमें जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं. दूसरी टायर 2 की परीक्षा भी कम्यूटर माध्यम से होगी. जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे.