Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

परिवार के खिलाफ की शादी! 4-5 साल बाद सच हो गई मम्मी-पापा की चेतावनी, जानिए क्यों पति से दूर रहती हैं Alka Yagnik

अलका याग्निक (Alka Yagnik) एक मशहूर गायिका हैं जिन्होंने 1990 के दशक में अपनी खूबसूरत आवाज से कई लोगों को खुश किया। 58 साल की हो चुकीं अलका के बारे में बहुत कम  लोगों को पता  होगा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। वह अपने पति नीरज कपूर से सालों तक दूर रही हैं।

परिवार के खिलाफ की शादी! 4-5 साल बाद सच हो गई मम्मी-पापा की चेतावनी, जानिए क्यों पति से दूर रहती हैं Alka Yagnik

Alka Yagnik Love Story: अलका याग्निक बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं। उनका जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में हुआ था। वह एक गुजराती परिवार से आती हैं और उन्होंने बहुत सारे गाने गाए हैं। 1100 से ज़्यादा फिल्मों में 2486 गाने गाया है। बता दें कि अलका ने 1989 में बिजनेसमैन नीरज कपूर संग शादी रचाई थी। उनकी एक बेटी है जिसका नाम सायशा है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अलका और नीरज कई सालों से अलग रह रहे हैं। अन्य कपल की तरह उनकी शादीशुदा लाइफ में भी तनाव रहा है। हालांकि, वो तनाव ज्यादा दिनों नहीं रहा। 

ट्रेन में हुई थी दोस्ती
आपको बता दें कि अलका और नीरज एक ट्रेन में मिले थे। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती शुरू हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने शादी करने से पहले अपने माता-पिता को अपनी फीलिंग के बारे में बताया। हालांकि शुरुआती दिनों में अलका का परिवार इस शादी से खुश नहीं था। हालांकि बाद में उनके माता-पिता इस शादी के लिए मान गए। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, अलका के घरवालों के दोनों के अलग-अलग फिल्ड में करियर होने की वजह से इस शादी से मना कर रहे थे। वे दोनों की आगे की लाइफ को लेकर काफी चिंतित थे कि आगे क्या हो सकता है। 

इस बात से डरी हुई थी फैमिली
अलका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके मम्मी-पापा ने उनकी शादी से पहले कहा था कि शादी के बाद अलका और नीरज एक साथ नहीं रह पाएंगे। उनके रिश्ते में दिक्कतें आ सकती हैं।  बता दें कि अलका जहां सिंगर थीं वहीं उनके पति शिलांग के बड़े बिजनेसमैन में एक थे। ऐसे में उनके माता-पिता इस बात से डरे थे कि दोनों साथ में कैसे रहेंगे  किसी न किसी को अपना काम छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने शादी से पहले दोनों को समझाया और चेतावनी दी थी, लेकिन अलका और नीरज ने उनकी एक न सुनी और अपनी शादी कर ली। दुख की बात ये है कि उनके परिवारों ने जो भविष्यवाणी की वहीं उनकी लाइफ में सच साबित हो गई।

 फेसबुक एंड इंस्टाग्राम फोटोज

करियर को दी तवज्जो
2020 में, Navbharattimes.com में छपे  एक आर्टिकल में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अलका ने खुद ये बात अपने इंटरव्यू में दिया था। जब उनसे उनकी लव स्टोरी और शादी के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा था कि साल 1990 के दशक में अलका का करियर वाकई बहुत आगे बढ़ रहा था तब उन्होंने शादी करने का फैसला किया। नीरज संग शादी करने के बाद अलका अपना करियर नहीं छोड़ना चाहती थीं क्योंकि उनका करियर पीक पर था। ऐसे में नीरज समझ गए थे कि अलका का प्रोफेशन कितना जरूरी है इसलिए वे शादी के बाद उनके साथ शिलांग से मुंबई चले गए। 

शिलांग वापिस लौट आए पति
नीरज कपूर ने मुंबई में बिजनेस शुरू किया,लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं चल सका। उन्होंने काफी पैसा खर्च किया कि ताकि  बिजनेस रन कर सके। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पैसे का नुकसान होने लगा। ऐसे में अलका ने खुद नीरज से शिलांग वापस जाने और वहां अपने बिजनेस पर काम करने का सुझाव दिया। अलका की बात मान कर नीरज शिलांग चले गए  और फिर से अपना बिजनेस शुरू कर बड़े बिजनेसमैन बन गए। 

 फेसबुक एंड इंस्टाग्राम फोटोज

दोनों एक-दूसरे को देते हैं काफी मान-सम्मान
वहीं अलका अपने पति से दूर मुबंई में रह  कर अपने करियर पर फोकस की  और अपनी बेटी की देखभाल कीं। भले ही अलका और नीरज दूर हो गए, लेकिन वे दोनों हमेशा एक-दूसरे के दिल के करीब रहे और एक-दूसरे से बात करते रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के कुछ दिनों बाद कपल के बीच तनाव की खबरें जरूर सामने आई थीं। दोनों 4-5 साल तक एक दूसरे से बात तक नहीं किया लेकिन बेहद जल्द सबकुछ नॉर्मल हो गया।  आज दोनों बॉलीवुड के शानदार कपल बन चुके हैं।  दोनों आज भी साथ नहीं रहते लेकिन उनके बीच कोई लड़ाई नहीं  है। दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और बराबर एक दूसरे संग स्पेशल टाइम स्पेंड करने के लिए दोनों एक दूसरे से मिलते रहते हैं। कहा जाता है कि वे दोनों आज भी अलग ही रहते हैं लेकिन उनके बीच कोई तनाव या  टकराव नहीं है।