ग्लैमर की दुनिया में कैसे बनी बाबा सिद्दीकी की पैठ, बी-टाउन से कनेक्शन बनी मौत की वजह ?
वो करीब 45 साल कांग्रेस में रहे, तीन बार विधायक, और मौजूदा समय में वो अजीत पवार गुट के NCP में शामिल थे। लम्बे समय से राजनीति में रसूख वाले बाबा सिद्दीकी का बी-टाउन से कनेक्शन संजय दत्त की वजह से था।
वो बॉलीवुड के दोनों खान के काफी करीब थे। उनके बुलाने पर सेलेब्रिटी न पहुंचे ऐसा हो नहीं सकता था। बाबा सिद्दीकी रमजान के महीने में भव्य इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते थे जिसमें इस बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां नज़र आती हैं। बॉलीवुड के किंग खान बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल होते थे। वहीं दुनिया भर में करोड़ों फैन फॉलोइंग वाले सलमान खान खुद उनके फैन थे। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी की नजदीकियां संजय दत्त से भी थी। जिनके पिता सुनील दत्त को वो अपना मेंटर मानते थे और धीरे धीरे वो उनके काफी करीब आ गये थे। सुनील दत्त से यही नजदीकी बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड कनेक्शन की शुरूआत मानी जाती है।
इसे भी पढ़े- Baba Siddqui Murder: दो सुपरस्टार्स की दुश्मनी खत्म करने वाले नेता की हत्या, मुंबई में पसरा सन्नाटा
संजय ने कराई थी सलमान से दोस्ती
वो करीब 45 साल कांग्रेस में रहे, तीन बार विधायक, और मौजूदा समय में वो अजीत पवार गुट के NCP में शामिल थे। लम्बे समय से राजनीति में रसूख वाले बाबा सिद्दीकी का बी-टाउन से कनेक्शन संजय दत्त की वजह से था। संजय दत्त ने ही बाबा सिद्दीकी की दोस्ती सलमान खान से कराई थी। सलमान और बाबा दोनों ही एक दूसरे के काफी अच्छे और करीबी दोस्त हो गए थे।
इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सालों की दुश्मनी
जिसके बाद देखते ही देखते बाबा का बॉलीवुड में ऐसा रूतबा हो गया कि सालों की दुश्मनी भी उनकी इफ्तार पार्टी में खत्म हो जाती। यहां बात सलमान और शाहरुख के बीच हुई सुलह की कर रहे हैं जब बाबा सिद्दीकी ने कैटरीना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में लड़ाई के बाद शाहरुख और सलमान के बीच हुई दुश्मनी को अपनी ही इफ्तार पार्टी में खत्म करवा कर दोनों को गले मिलवाया था।
सलमान से नजदीकी बनी मौत की वजह ?
सलमान खान और बाबा सिद्दीकी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. सलमान से उनकी दोस्ती का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सलमान ने बाबा सिद्दीकी की प्रॉपर्टीस को किराए पर ले रखा है। एक खबर के मुताबिक सलमान खान ने मकबा हाइट्स में अपने एक प्रोजेक्ट के लिए एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट को किराए पर ले रखा है जिसके मालिक बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने अपनी जांच के घेरे में लॉरेंस बिशनोई गैंग को रखा। पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिशनोई गैंग की भूमिका की जाँच कर रही है। जिसके पीछे पुलिस की हाइपोथिसिस ये हैं कि शायद हत्या सलमान ख़ान की मदद करने का बदला लेने के मकसद से की गई हो।
वॉच मेकर से विधायक बनने की कहानी
बाबा सिद्दीकी मुंबई में बांद्रा के रहने वाले थे। उनके पिता बांद्रा में ही घड़ी बनाने का काम करते थे। तब बाबा सिद्दीकी भी उनके साथ उनका हाथ बंटाते थे। अपनी पढ़ाई के दौरान उनकी रुचि राजनीति में आयी और 1977 में अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वो एनएसयूआई मुंबई के मेंबर बने। इसके बाद 1980 में बाबा सिद्दीकी बांद्रा युवा कांग्रेस के महासचिव बनाये गये। आगो बढ़ते हुए बाबा 1982 में बांद्रा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बन गए। उसके बाद उनके कदम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ऐसे पड़े की मानो जम ही गए। जहां से चुनाव जीतकर बांद्रा वेस्ट सीट से लगातार तीन बार विधायक बने 2004 से 2008 बाबा सिद्दीकी मंत्री बने। जबकि इस वक्त बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान बांद्रा वेस्ट सीट से ही विधायक हैं।
हरियाणा और यूपी से जुड़ा शूटर्स का कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन में से दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। शूटर्स की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें एक हरियाणा से तो दूसरा यूपी से है। जिसमें एक फरार है।