Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ED ने 8 घंटे की पूछताछ तो रिपोर्टर्स पर फूटा एल्विश का गुस्सा, बोले 'भूखे मर रहे होगे तुम लोग’, देखें वीडियो

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव ने गुरुवार को लखनऊ उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने एक और पूछताछ का सामना किया। ये पूछताछ नोएडा स्नेकजहर मामले की चल रही जांच का हिस्सा थी और आठ घंटे तक चली।

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। इस लंबी पूछताछ के बाद जब एल्विश ऑफिस से बाहर आए, तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। लेकिन एल्विश ने मीडिया को कुछ कहा और जो एक्शन किया, वो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

एल्विश की लापरवाही से घायल हुए दो रिपोर्टर!

यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव ने गुरुवार को लखनऊ उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने एक और पूछताछ का सामना किया। ये पूछताछ नोएडा स्नेकजहर मामले की चल रही जांच का हिस्सा थी और आठ घंटे तक चली। पूछताछ के बाद, एल्विश यादव का ED ऑफिस से बाहर निकलते हुए रिपोर्टर्स पर गुस्सा दिखाते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो में एल्विश यादव ने कहा कि “चिल गाइज चिल, रिलैक्स। साइड हटो भाई। खाना खालो अपने घर जाकर, भूखे मर रहे होगे। लेटेस्ट ली की एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव ने मीडिया कर्मियों को बलपूर्वक किनारे धकेल दिया और गाड़ी का दरवाजा जल्दी से बंद कर दिया। इस दौरान दो पत्रकारों के हाथ दरवाजे में फंस गए, जिससे उन्हें चोटें आईं।

ये भी पढ़ें Emergency ही नहीं कंगना रनौत की इन 6 फिल्मों पर मचा खूब बवाल, बदलने पड़े टाइटल और बाहर हुए कई स्टार

एल्विश यादव से क्या सवाल पूछे गए?

यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी के अफसरो ने लंबी पूछताछ की। तकरीबन 8 घंटे से लंबी ईडी अफसरो ने मुख्यालय में एलविश यादव से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर सप्लाई और सांपों की कहां से होती थी सप्लाई, इसके अलावा कहां-कहां रेव पार्टियों में सांपों का जहर परोसा गया और कहां-कहां पर इस तरह की पार्टियां ऑर्गेनाइज की गई। एल्विश यादव के संपर्क में कौन-कौन लोग है। एल्विश यादव की तमाम संपत्तियां उसकी लग्जरी गाड़ियों और बैंक खातों की जानकारी को लेकर ईडी अफसरो ने पूछताछ की। एल्विश यादव के मोबाइल को अफसरो ने मंगाया। साथ ही मोबाइल के तमाम फुटेज वीडियो और कांटेक्ट और चैट को लेकर एल्विश यादव से पूछताछ हुई। 

रिपोर्ट- सुधीर पाल